गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कार में 6 साल का बच्चा मृत मिला, खेल-खेल में घुसा था अंदर, दम घुटने से मौत, CCTV से खुलासा

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के इस्कॉन बंग्लोज के पास पार्किंग में खड़ी कार से एक 6 साल के बच्चे की लाश मिली। पता चलने पर पुलिस आई। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिसकर्मियों ने वहां पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की थी। जिसके वीडियो में दिख रहा है कि, वो बच्चा खुद ही कार में जा बैठा था, जिस पर करीब 3 घंटे बाद नजर पड़ी। फिर, जब बच्चे को कार से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Recommended Video

कार में 6 साल का बच्चा मृत मिला, खेल-खेल में घुसा था अंदर, दम घुटने से मौत, CCTV से खुलासा
मां के पीछे चल रहा था, तभी कार में जा चढ़ा

मां के पीछे चल रहा था, तभी कार में जा चढ़ा

संवाददाता ने बताया कि, इंदिरा ब्रिज के पास शरणियावासना में रहने वाली बोरीवेन अपने 6 साल के बेटे अजय के साथ बाजार से घर की तरफ जा रही थी। अजय भी अपनी मां के पीछे-पीछे चल रहा था। इस दौरान वह अचानक सड़क पर रुकता है और सीधे एक कार की तरफ मुड़ता है। फिर वह उस कार का गेट खोलकर अंदर बैठ जाता है। इस दौरान बोरीवेन को पता ही नहीं चलता कि बच्चा किसी कार में जा बैठा है, वो तो आगे चली जाती है।

मां को पता नहीं चला, बाद में ढूंढने लगी

मां को पता नहीं चला, बाद में ढूंढने लगी

कुछ देर बाद वो पीछे मुड़कर देखती तो उसे अपना अजय नजर नहीं आया। जिसके बाद वह घबरा गई। और, वह उसे ढूंढने लगी। मगर, ब्च्चा उसे नजर ही नहीं आया। उसने सोचा कि वो शायद मुझसे पहले ही घर पहुंच गया होगा। लेकिन घर पर भी अजय के न मिलने के बाद आखरी बार अजय को जहां देखा था, वहीं पर तलाश करने लगी। इस दौरान अजय की लाल शर्ट कार में नजर आने के बाद स्थानिकों की मदद से उसने बच्चे को बाहर निकाला।

गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास बहाव में पलटी जीप, गांववालों ने बचाए महिला-बच्चों समेत 10 जनेगुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास बहाव में पलटी जीप, गांववालों ने बचाए महिला-बच्चों समेत 10 जने

जब तक बाहर निकाला, तब तक बच्चा मर चुका था

जब तक बाहर निकाला, तब तक बच्चा मर चुका था

वो तब तक मर चुका था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, अगर इसमें कार मालिक की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हालांकि, कार के मालिक नरेश देवाणी ने पुलिस को बताया कि कार की बैटरी खराब हो गई थी। इसलिए कार पिछले 7 दिनों से यहीं पर खड़ी हुई थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

English summary
A 6 year old Child Found dead In A Car, he was Suddenly Entered The Car While Passing The Road With Mother
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X