अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी: भाजपा-कांग्रेस की लड़ाई में मंदिर-मस्जिद को खूब मिल रहा लाभ, अब सीएम योगी ने किया ये ऐलान

Google Oneindia News

Amethi News, (अमेठी)। लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में ट्रम्प कार्ड खेलते हुए हाल ही में पौराणिक स्थलों, मस्जिदों और सार्वजनिक स्थलों के लिए निधि से पैसे दिए थे। भाजपा को ये हजम नहीं हुआ। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि अब योगी सरकार कालिकन धाम के विकास के लिए एक करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। वहीं कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने सरकार के इस कदम पर कहा कि बीजेपी हमारे द्वारा किए गए कार्यों का फीता काटने की राजनीति करती है।

अमेठी: भाजपा-कांग्रेस की लड़ाई में मंदिर-मस्जिद को खूब मिल रहा लाभ, अब सीएम योगी ने किया ये ऐलान

कालिकन धाम मंदिर को सीएम देंगे एक करोड़- डीएम

बता दें कि, मंगलवार को जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने कालिकन धाम मंदिर का दौरा किया। डीएम ने यहां बने रैन बसेरा, शौचालय का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में लगी खिड़कियों के टूटे हुए कांच को ठीक कराने के उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश भी दिए। जमा लोगों के सामनें डीएम ने बताया कि कालिकन धाम के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक करोड़ का प्रस्ताव मांगा था, जिसे भेज दिया गया है। इससे परिक्रमा मार्ग सहित सुंदरीकरण के अन्य कार्य जल्द ही शुरु हो जाएंगे। आपको बता दें कि कालिकन धाम वो पौराणिक स्थल है, जहां हजारों लोग रोज पूजा-अर्चना करने आते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी रहे हों या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ये भी बराबर यहां दर्शन को पहुंचते हैं।

अमेठी: भाजपा-कांग्रेस की लड़ाई में मंदिर-मस्जिद को खूब मिल रहा लाभ, अब सीएम योगी ने किया ये ऐलान

दीपक सिंह बोले चुनावी स्टंट

उधर इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का कहना है कि ये चुनावी स्टंट है। कालिकन धाम और अमेठी के तमाम मंदिरों-मस्जिदों के विस्तार के लिए सांसद राहुल गांधी पहले ही पैसे दे चुके हैं। उन्होंने कहा के ये मुख्यमंत्री का दायित्व होता है, प्रस्ताव की जानकारी समाज को नहीं होनी चाहिए निर्माण कार्य की जानकारी होनी चाहिए। बीजेपी और कांग्रेस में यही फर्क है बीजेपी प्रस्तावित चीजों और कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों का फीता काटने की चर्चा ज्यादा करती है।

ये भी पढ़ें:- कुंभ मेला 2018: जूना अखाड़े की पेशवाई के साथ हुई मेले की शुरुआत, जानें कब होंगे मुख्य स्नानये भी पढ़ें:- कुंभ मेला 2018: जूना अखाड़े की पेशवाई के साथ हुई मेले की शुरुआत, जानें कब होंगे मुख्य स्नान

Comments
English summary
yogi adityanath give fund to a temple of amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X