क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

160 साल पुरानी तार सेवा बंद, राहुल गांधी को मिला अंतिम तार

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। 160 साल पुरानी टेलीग्राम सेवा रविवार से बंद हो गई। घाटे में चल रहे डाकविभाग से इसे बंद कर दिया। सेवा बंद करने का ऐलान पहले ही किया जा चुका था, इसलिए सेवा बंद होने के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने इस सेवा का इस्तेमाल किया।

छुट्टी के दिन भारी तादात में लोगों ने इस सेवा का अंतिम बार इस्तेमाल करते हुए अंतिम बार तार भेजा। खास बात ये रही कि इस सेवा के बंद होने से ठीक पहले अंतिम तार कांग्रेस युवराज राहुल गांधी के नाम भेजा गया।

rahul gandhi
रविवार आधी रात से ठीक 15 मिनट पहले आखिरी तार के जरिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को संदेश भेजा गया। टेलीग्राम का काउंटर रात 11:45 बजे बंद हुआ और 68,837 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। इस तार में राहुल गांधी से इस संवा को बंद ना करने की अपील की गई। राहुल के अलावा तार सेवा बंद होने से पहले संचार मंत्री कपिल सिब्बल, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी तार भेजकर सेवा बंद न करने की गुहार लगाई गई।

डाक विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को कुल 2,197 तार की बुकिंग हुईं थी, जिनमें से कंप्यूटर के जरिये 1,329 तारों की बिलिंग हुई और फोन पर 91 बुकिंग हुईं। दरअसल आज के आधुनिक और तेज रफ्तार में टेलीफोन, मोबाइल, एसएमएस और ई-मेल जैसी सेवाएं लोगं के बीच खासा लोकप्रिय होती जा रही है।

दूसरों तक संदेश पहुंचाने का ये सबसे तेज साधन माना जाता है, ऐसे में 160 ,सल पुरानी तार सेवा अपना अस्तित्व खोती जा रही थी। आज के तेज जमाने के सामने टेलिग्राम इतना धीमा पड़ गया कि सरकार को उसे बंद करने का फैसला लेना पड़ा। गाटे में चल रही इस सेवा को सरकार ने बंद करने का फैसला कर लिया।

English summary

 
 Just 15 minutes to midnight, the iconic telegram breathed its last in the capital with the last message sent to Rahul Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X