क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीत गई कालरात्रि फिर हुई सुबह-ए-बनारस

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

Faith emerged victorious over terror as devotees converged along the banks of the Ganga to perform prayers amid heavy security arrangements Wednesday morning, a day after a blast rocked this holy city, killing a two-year-old girl.
वारणसी। रूक जाना नहीं कहीं तुम हार कर के......चलना ही जिंदगी है...ये फिल्मी गीत इंसान को मनोबल को बढ़ाने के लिए काफी है अक्सर हम कहानियों में हौसलों को बढ़ते हुए देखा, सुना और पढ़ा करते हैं। लेकिन बनारस वासियों ने अपने बुलंद हौसलों से इस बात का परिचय दे दिया कि आखिर क्यों बनारस को बनारस कहते हैं। एक बार फिर से यहां के लोगों ने बता दिया कि जब तक लोगों के बीच प्रेम, विश्वास और हिम्मत हैं तब तक कोई भी नापाक इरादे उनके मनोबल को गिरा नहीं सकते हैं, मंगलवार शाम को हुए आतंकी हमले ने एक बार लोगों को सकते में जरूर ला दिया लेकिन उनके अंदर के भरोसे और विश्वास को तोड़ने में कामयाब नहीं हुए।

कोई भी नापाक कदम पाक कदमों को रोक नहीं सकता

मंगलवार की कालरात्रि के बाद बुधवार की सुबह वैसे ही सुंदर, शांत और दिल को छू लेने वाली हुई जैसा कि वो रोज होती है। फर्क सिर्फ इतना था कि आज की सुबह में लोगों की हिम्मत और हौसला भी शामिल था । हर रोज की तरह श्रद्धालु घाटों पर उमड़े और उन्होंने पूजा-अर्चना की, तो आस्था और विश्वास की ताकत एक बार फिर आतंकियों के नापाक इरादों पर भारी पड़ती नजर आई। और तो और श्रद्धालुओं में विदेशी भी शामिल थे। घाटों पर 'हर हर गंगे' और 'जय गंगा मैया' के स्वर सुनाई दे रहे थे।

बनारसवासियों की हिम्मत को कोटि-कोटि प्रणाम

अस्सी घाट के पुजारी, मोहन देवी प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि काशी के लोगों का यह जज्बा राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब है, जो हमें ऐसे हमले करके भयभीत करना चाहते हैं। घाटों पर तड़के चार बजे से ही स्नान, पूजा-पाठ और आरती शुरू हो गई थी। गंगा घाट स्थित प्रयाग मंदिर के पुजारी मोहन प्रकाश ने संवादादताओं से कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुबह आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वाराणसी के लोग आतंक फैलाने वालों को संदेश देना चाहते हैं कि वे अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। आपको बता दें कि शीतला घाट पर मंगलवार शाम गंगा आरती के दौरान हुए बम धमाके में दो साल की बच्ची की मौत हो गई थी, जबकि 25 घायल हो गए थे।

Comments
English summary
Faith emerged victorious over terror as devotees converged along the banks of the Ganga to perform prayers amid heavy security arrangements Wednesday morning, a day after a blast rocked this holy city, killing a two-year-old girl.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X