मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mirzapur News: तेंदुए ने वृद्ध को किया जख्मी, रेंजर पर किया हमला तो हवा में फायरिंग कर बचाई जान

मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र के दीवानपुर गांव में सोमवार सुबह झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने एक वृद्ध पर हमला कर दिया। वृद्ध ने शोर मचाया तो आसपास के लोग लाठियां लेकर पहुंच गए, उसके बाद किसी तरह वृद्ध की जान बच सकी।

Google Oneindia News

Mirzapur leopard

Mirzapur जिले के दीवानपुर गांव में खेत में टहलने गए वृद्ध के ऊपर सोमवार की सुबह एक तेंदुए ने हमला कर दिया। वृद्ध के शोर मचाने के बाद ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पहुंचे, उसके बाद लाठी डंडा पीटते हुए लोगों ने तेंदुए के चंगुल से वृद्ध को मुक्त कराया। तेंदुए के हमले के चलते वृद्ध के सिर और पीठ पर जख्म हो गए। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन विभाग के अधिकारी पहुंचे तो अधिकारियों के ऊपर भी तेंदुए ने हमला कर दिया।

हमला करने के बाद खेत में भाग गया

हमला करने के बाद खेत में भाग गया

मिर्जापुर जिले के लालगंज इलाके के दीवानपुर गांव निवासी 60 वर्षीय खन्नू अली सोमवार की सुबह में अपने घर से खेत की तरफ टहलने के लिए गए थे। वे गांव में स्थित तालाब के समीप पहुंचे थे उसी समय तालाब के किनारे झाड़ियों में छुपा एक तेंदुआ उनके ऊपर हमला कर दिया। तेंदुआ देखने के बाद खन्नू डर गए और शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर गांव के रहने वाले रहमान अली, सुभान अली सहित अन्य ग्रामीण लाठी डंडा लेकर तालाब की तरफ दौड़े। उसके बाद लाठी डंडा पीटते हुए उन लोगों ने खन्नू अली को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों की भीड़ देखने के बाद तेंदुआ खेतों की तरफ भाग निकला।

खोजबीन करते समय दोबारा कर दिया हमला

खोजबीन करते समय दोबारा कर दिया हमला

गांव में तेंदुआ पहुंचने की जानकारी धीरे-धीरे गांव में रहने वाले अन्‍य लोगों के पास तक पहुंची। तेंदुआ की सूचना मिलने के बाद गांव में दहशत देखने को मिली। हालांकि तेंदुए की खोजबीन करने के लिए ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेतों की तरफ चल दिए। काफी देर तक प्रयास करने के बाद ही तेंदुआ नहीं दिखाई दिया। ग्रामीण दोपहर तक तेंदुए की खोजबीन करते रहे, इसी दौरान सरसों के एक खेत के समीप पहुंचने पर तेंदुए ने खोजबीन करने वाले लोगों पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद ग्रामीण तेंदुए को दौड़ा लिए लेकिन वह गेहूं और सरसों की फसल में भागते हुए फिर लोगों की आंखों से ओझल हो गया।

रेंजर के ऊपर कर दिया हमला

रेंजर के ऊपर कर दिया हमला

दीवानपुर गांव में तेंदुआ मिलने की सूचना मिलने के बाद दोपहर बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। गांव में पहुंचने के बाद बंद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तेंदुए की तलाश करने लगे। ऐसी ही खेतों में छुपा हुआ तेंदुआ रेंजर वीके तिवारी के ऊपर हमला कर दिया। सहयोग अच्छा था कि रेंजर की निगाह उसके ऊपर पड़ गई और उन्होंने तुरंत हवाई फायरिंग की। फायरिंग करने के बाद तेंदुआ वापस खेतों में भाग गया। खूंखार तेंदुए के चलते तेंदुए की तलाश कर रहे वन विभाग के कर्मचारी भी भयभीत हो गए।

अधिकारियों द्वारा दी गई आग जलाने की सलाह

अधिकारियों द्वारा दी गई आग जलाने की सलाह

गांव में खूंखार तेंदुआ मिलने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम पिंजरा और तेंदुआ को पकड़ने का अन्‍य सामान लेकर गांव में पहुंची। शाम तक तेंदुए की तलाश जारी रही लेकिन तेंदुए दिखाई नहीं दिया। वहीं अधिकारियों द्वारा बताया गया कि तेंदुआ मिलने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची है। वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुआ को खोजा जा रहा है लेकिन अभी वह नहीं मिला है। जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि अधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया है कि तेंदुए से बचाव के लिए लोग अलाव जलाए रखें और तेंदुए द्वारा आक्रमण करने की स्थिति में जलती हुई लकड़ी से उसे भगाने का प्रयास करें। फिलहाल तेंदुआ पकड़े न जाने के चलते गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Recommended Video

सीतापुर: 10 दिनों से खेतों में घूम रहा तेंदुआ, इलाके में दहशत

Mirzapur: प्रेमिका बोली 'मैं गर्भवती हूं', प्रेमी ने गर्भपात की गोली दी और फिर सेविंग ब्लेड से काट दिया गलाMirzapur: प्रेमिका बोली 'मैं गर्भवती हूं', प्रेमी ने गर्भपात की गोली दी और फिर सेविंग ब्लेड से काट दिया गला

Comments
English summary
Leopard attacked a farmer in deewanpur Mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X