सेल्फी लेते समय बांध में डूबे मां व दो बच्चों को बचाने के लिए BSF जवान ने लगाई जान की बाजी
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर के सुरपुरा बांध में डूब रही एक महिला व उसके दो बच्चों को बचाने के लिए बीएसएफ के एक जवान ने जान की बाजी लगा दी। बीएसएफ जवान उमाशंकर तमिलनाडू के कृष्णागिरी जिले के रहने वाले हैं। उनकी इस बहादुरी पर उन्हें महानिरीक्षक की ओर से सम्मानित किया गया है।

जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को उमाशंकर सुरपुरा बांध के तरफ घूमने गए थे।। रविवार होने के कारण वहां बड़ी संख्या में स्थानीय पर्यटक भी आए हुए थे। इसी दौरान एक मलिा अपने दो बच्चों के साथ बांध की पाल पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी।
तभी महिला का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरी। साथ ही उसके दोनों बच्चे भी बांध के पानी में गिर गए। यह देख आस-पास के लोगों के हाथ पांव फूल गए। पानी अधिक होने के कारण लोग उन्हें बचाने की हिम्मत ही नहीं कर पा रहे थे।
उमाशंकर ने दूर से यह घटना देखी और तुरंत मौके पर पहुंचकर पानी में छलांग गई। उन्होंने महिला व दोनों बच्चों को सकुशल पानी से बाहर निकाला। इसके बाद बांध प्रशासन की ओर से महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। महिला व दोनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।