क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Google के ऑफिस में काम करती हैं 200 बकरियां!

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। कंपनी बड़ी हो या छोटी, वहां काम करने के लिए महिलाओं और पुरुषों की भर्ती की जाती है। कंपनी में काम के लिए इंसानों की ही जरुरत होती है, लेकिन आप जानकार हैरान हो जाएंगे की दुनिया की जानी-मानी कंपनी गूगल ने अपनवे यहां काम करने के लिए इंसान नहीं बल्कि बकरियों की भर्ती की है। जी हां भले ही ये आपको सुनने में अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह बिलकुल सच है।

goat

गूगल ने अपनी कंपनी के लिए बकरियों की भर्ती की है। गूगल ने अपने यहां 200 बकरियों की नियुक्ति की है। इन 200 बकरियों का यहां अच्छी खासी सैलरी भी दी जाएगी। अच्छी सैलरी के साथ-साथ खाने और रहने की व्यवस्था ही गूगल की ही जिम्मेदारी है। ये बकरियां गूगल के लिए सॉफ्टवेयर पर नहीं बल्कि उसके लॉन में काम करेगी। ये बकरियां दफ्तर के लॉन की घास को चरती हैं, ये घास की ट्रिमिंग करती हैं और अपना पेट भी भरती है।

गूगल ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी है। सप्ताह में एक बार इन बकरियों को गूगल के बड़े से लॉन में छोड़ दिया जाता है और कुछ ही घंटों में वो बेतरतीब उगी घास को सफाचट कर डालती है। बकरियां सही ढंग से काम करें इसके लिए चरवाहों को खास ट्रेनिंग भी दी गई है।

आपको बता दें कि बकरियों की भर्दती के पीछे गूगल का उद्देश्य बहुत ही अच्छा है। गूगल दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिए कटाई मशीन का उपयोग नहीं करता, क्योंकि कटाई मशीन से निकलने वाला धुंआ और आवाज से दफ्तर में इनोवेशन के काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी करती है। ऐसे में गूगल ने घास की कटाई का ये नायाब तरीका खोजा है।

English summary
A herder brings about 200 goats and they spend roughly a week with Google, eating the grass and fertilizing at the same time.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X