क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टाटा समूह बना देश का सबसे खासमखास ब्रांड

Google Oneindia News

Tata group is most powerful brand in India
नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। टाटा ग्रुप देश का सबसे बड़ा और सम्मानजनक ब्रांड है। दूसरा स्थान एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम को मिला है। तीसरे पाएदान पर स्टेट बैंक आफ इंडिया रहा है। ब्रांड फाइनेंस इंडिया की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है।

जिस रिपोर्ट का देश के विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया के पेशेवरों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है के अनुसार, ब्रांड की पहचान और ताकत के स्तर पर चौथा स्थान भारती एयरटेल को, छठा रिलायंस समूह को और सातवां ओएनजीसी को मिला है। इसके बाद इंडियन आयल, लारसेन एंड टुब्रो, इंफोसिस और महिन्द्रा समूह रहे हैं। ब्रांड फाइनेंस ने टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू 21.1 बिलियन आंकी।

उसके अनुसार, टाटा को पहला स्थान इस साल इस आधार पर मिला क्योंकि उसने विदेशी कंपनियों का अधिग्रहण किया। यही नहीं, टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की पूरी दुनिया में आईटी सेक्टर के पेशेवरों के बीच में साख है।

प्रसून जोशी ने माना विश्वसनीय

एड गुरु प्रसून जोशी ने कहा कि ब्रांड फाइनेंस इंडिया की रिपोर्ट को पूरी तरह से विश्वसनीय माना जाता है। वह इस आधार पर किसी कंपनी की रैंकिंग तय करती है कि अगर किसी कंपनी को किसी खास ब्रांड को लेना हो कारोबार करने के लिए तो उसे उसकी मूल कंपनी को कितनी रायल्टी देनी होगी। हालांकि उन्होंने इस बात पर हैरानी का इजेहार किया कि इस सूची में गोदरेज और हीरो को जगह नहीं मिली।

इस बीच, कुछ जानकारों को जिंदल स्टील और अनिल अंबानी के समूह का उपर्युक्त सूची के पहले दसवें स्थान पर नहीं आना भी हैरान करता रहा। रिपोर्ट में स्टेट बैंक की वैल्यू को घटाकर दिखाया गया है क्योंकि इसका कारोबार ढीला पड़ रहा है।

एड पेशेवर जयंतो बरूआ कहते हैं कि हालांकि इस रिपोर्ट से कोई विवाद नहीं हो सकता है, पर इसमें किसी नई कंपनी या समूह का नाम ना देखकर निराशा हुई। वे मानते हैं कि इस सूची में रीयल एस्टेट फर्म डीएलएफ का नाम हो सकता था। इंफोसिस नेगटिव खबरों के बाद भी इस सूची में जगह पा गयी।

English summary
Tata group bags the most powerful brand title in a report released by Brand Finance. LIC and SBI are on second and third positions respectively.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X