क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के आख़िर क्या हैं मायने?

पाकिस्तान की नई सुरक्षा नीति किसी महत्वाकांक्षी रोडमैप की तरह है, जिसमें देश के भविष्य का विज़न बताया गया है. इसके साथ कोई समय सीमा तो तय नहीं की गई है, लेकिन हर महीने इस नीति की प्रगति की समीक्षा करने के लिए एक समिति बनाई गई है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पाकिस्तान
Reuters
पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शुक्रवार को राजधानी इस्लामाबाद में देश की नई सुरक्षा नीति की घोषणा की है.

इसके बारे में दावा किया गया है कि यह देश की पहली सुरक्षा नीति है.

इस दस्तावेज़ के 100 पेज के 'ऑपरेशनल पार्ट' को गोपनीय क़रार देते हुए सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन बाक़ी का हिस्सा ज़ाहिर कर दिया गया है.

नई सुरक्षा नीति किसी महत्वाकांक्षी रोडमैप की तरह है, जिसमें देश के भविष्य का विज़न बताया गया है. इसके साथ कोई समय सीमा तो तय नहीं की गई है, लेकिन हर महीने इस नीति की प्रगति की समीक्षा करने के लिए एक समिति बनाई गई है.

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस नीति में तय किए गए विज़न को हासिल करने में सेना अपनी भूमिका निभाएगी.

पाकिस्तान की नई सुरक्षा नीति को लेकर सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने क्या कहा

पाकिस्तान के NSA ने किया आगाह, रिश्ते न सुधरे तो भारत का नुक़सान

विश्वराजनीति की बजाय फ़ोकस विश्वअर्थव्यवस्था पर

अतीत में कई जानकार पाकिस्तान को एक 'सिक्योरिटी स्टेट' क़रार देते रहे हैं. पाकिस्तान की विदेश नीति का लक्ष्य दुनिया में अपनी विश्व-राजनीति (जियो-पॉलिटिक्स) की क्षमता को सुरक्षा के नज़रिए से दोहन करने का रहा है.

पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान से लगने वाली 2,600 किलोमीटर लंबी पश्चिमी सीमा रेखा का काफ़ी फ़ायदा मिला. पहले तो अफ़ग़ानिस्तान से सोवियत संघ को खदेड़ने के लिए मुजाहिद्दीनों को तैयार करने की मदद के लिए से पश्चिमी ताक़तों से ख़ूब मदद मिली.

पाकिस्तान को इन देशों ख़ासकर अमेरिका और सऊदी अरब से ख़ूब साजोसामान और आर्थिक मदद हासिल हुई. अमेरिका में 9/11 के हमले के बाद, तथाकथित चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई में पाकिस्तान ने अमेरिका के मुख्य सहयोगी की भूमिका निभाई.

हालांकि, नई नीति के मुताबिक़, पाकिस्तान अब 'विश्व-अर्थव्यवस्था' (जियो-इकोनॉमिक्स) पर अपना फ़ोकस बनाना चाहता है. यह नीति ऐसा माहौल बनाना चाहती है, जिससे कि पाकिस्तान क्षेत्रीय संपर्क के लिए जोड़ने वाले पुल का काम कर सके.

इसमें ऊर्जा से समृद्ध मध्य एशियाई देशों को भारत और चीन जैसी दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से जोड़ने के लिए 'व्यापार और ऊर्जा कॉरिडोर' बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह, पाकिस्तान की जियो-इकोनॉमिक्स केंद्रित नई सुरक्षा नीति में 'क्षेत्रीय संपर्क' अहम चीज़ बनने जा रही है.

इमरान ख़ान की सरकार कश्मीर पर क्या इतना बड़ा यू-टर्न लेने जा रही है

इमरान ख़ान बोले- हिन्दुस्तान को देखिए क्या हो गया, हम पर अल्लाह का करम

आर्थिक सुरक्षा ले रही है सैन्य सुरक्षा की जगह

अब चूंकि पाकिस्तान को अहसास हो रहा है कि जब तक उसकी अर्थव्यवस्था मजबूत और स्वतंत्र नहीं होती, तब तक उसकी सैन्य सुरक्षा और देश हित दोनों ख़तरे में रहेंगे. पाकिस्तान अभी आईएमएफ़ और विश्व बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थानों पर बुरी तरह निर्भर है. देश की अर्थव्यवस्था चलाते रहने के लिए इन संस्थानों से बार बार मदद मांगनी पड़ती है.

नई सुरक्षा नीति के तहत, पाकिस्तान इन संस्थानों पर अपनी आर्थिक निर्भरता घटाने की सोच रहा है. इसके लिए वो देश के सिस्टम में बड़े बदलाव और सुधार लाना चाहता है.

हालांकि देश की सुरक्षा से जुड़े कई उच्च अधिकारियों ने कहा है कि नई नीति में सेना को दी जाने वाली बजटीय मदद में कोई कटौती करने की बात नहीं कही गई है. हाल के ख़तरों को देखते हुए, अधिकारियों का कहना है कि सेना को देश को सुरक्षित रखने के लिए और संसाधनों की ज़रूरत है.

ऐसा होने पर ही पारंपरिक और नए उभरते ख़तरों से देश को सुरक्षित बनाया जा सकता है. नई नीति में सेना का मुख्य कार्य शांति बनाए रखना होगा. हालांकि, इंटरनेट पर दुश्मनों के प्रोपेगेंडा और ग़लत प्रचार से निबटना भी मुख्य प्राथमिकताओं में रहेगी.

मरी में फंसी गाड़ियों में होने वाली मौतें: कार्बन मोनोऑक्साइड ज़हर क्या है?

पाकिस्तान में कौन से बिल पर विपक्ष ने कहा- ये IMF के सामने सरेंडर

भारत के साथ संबंध

इस देश में किसी देश का नाम नहीं लिया गया है लेकिन ये ज़रूर कहा गया है कि पाकिस्तान साझेदारी बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. उसने कहा है कि उसकी इच्छा अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते बनाने की है.

इस्लामाबाद को पता है कि क्षेत्रीय संपर्क क़ायम करने वाली भूमिका वो तब तक नहीं निभा सकता जब तक कि भारत के साथ उसके रिश्ते शांतिपूर्ण न हों और अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता न रहे. हालांकि नेशनल सिक्योरिटी डिवीज़न के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वो आने वाले समय में भारत के साथ रिश्ते सामान्य होते हुए नहीं देखते.

उन्होंने कहा कि भारत की मौजूदा मोदी सरकार ने पाकिस्तान को घरेलू मुद्दा बना दिया है और पाकिस्तान के विरोध को राजनीतिक फ़ायदे के लिए भुना रही है.

उनके अनुसार, पिछले साल दोनों देशों के बीच मुख्यधारा से इतर बातचीत की कोशिश हुई थी, लेकिन वो नाकाम रही. ऐसा इसलिए कि मोदी सरकार अभी पाकिस्तान विरोध की अपनी नीति छोड़ना नहीं चाहती.

पाकिस्तान के पेट्रोल पंपों पर कल क्यों थी भीड़?

इमरान ख़ान के 98 लाख रुपये टैक्स भरने की पाकिस्तान में क्यों हो रही है चर्चा

उन अधिकारी का कहना है कि भारत को पता है कि रिश्ते न सुधरने पर दोनों देशों को नुक़सान होगा.

नई सुरक्षा नीति में देश में एकजुटता बनाने पर ज़ोर दिया गया है. इस दस्तावेज़ में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक समूहों के साथ महिलाओं का भी साथ लेकर और उन्हें मुख्य धारा में जोड़कर विविधता बढ़ाने की बात कही गई है.

इसमें कहा गया है कि देश में सक्रिय हिंसक समूहों को दो हिस्सों में बांटकर देखा जाएगा. एक वो जिन्हें समझाया जा सकता है और दूसरा वो जिन्हें समझाना नामुमकिन है. इन दोनों के साथ सरकार का बर्ताव उनके रुख़ के अनुसार तय होगा. हालांकि कहा गया है कि ताक़त का इस्तेमाल आख़िरी विकल्प होगा.

पाकिस्तान से बांग्लादेश के अलग होने की कहानी का क्या है अगरतला कनेक्शन

इमरान ख़ान ने भरा 98 लाख रुपये से अधिक टैक्स, जनता हैरान

बिलावल भुट्टो
Getty Images
बिलावल भुट्टो

आलोचना

नई सुरक्षा नीति की विपक्ष ने अभी तक नरम आलोचना की है. उनकी मुख्य शिक़ायत ये है कि सरकार ने यह नीति तय करते वक़्त विपक्षी दलों से बात नहीं की. पाकिस्तान तहरीक़े इंसाफ़ के नेतृत्व वाली सरकार ने संसदीय समिति में इस नीति को पेश किया लेकिन विपक्षी दलों ने अपना विरोध दर्ज़ कराने के लिए उस बैठक का बॉयकॉट किया.

सरकार का कहना है कि नीति बनाने पर उसका अधिकार है संसद का नहीं. हालांकि, यह नीति एक गतिशील दस्तावेज़ है और इसकी हर साल समीक्षा की जाएगी. साथ ही आने वाली सरकारों के पास मौक़ा होगा कि अपनी ज़रूरतों के अनुसार इसमें संशोधन कर लें.

हालांकि सरकार कह रही है कि इस नीति पर बहस के रास्ते खुले हैं. कई ऐसे प्रावधान हैं जिन्हें समझाने की ज़रूरत है. वहीं कई कार्यकर्ताओं को आशंकाएं है कि 'हाइब्रिड वार' लड़ने के नाम पर कहने की आज़ादी की गुंजाइश को आगे कम किया जा सकता है.

इमरान ख़ान बोले- सेक्स अपराध और भ्रष्टाचार मुस्लिम जगत की सबसे बड़ी बुराई

कराची में मदीना मस्जिद तोड़ने के हुक़्म पर बवाल, सुप्रीम कोर्ट को मिली धमकी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pakistan's first national security policy
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X