क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM Modi Speech: जनसंख्या नियंत्रण पर इशारों-इशारों में पीएम मोदी ने कह दी ये बड़ी बात

Google Oneindia News

बंगलुरू। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए संकेत दिया है कि सरकार लगातार बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए जल्द कोई बड़ी पहल कर सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या आने वाली पीढ़ियों के लिए संकट पैदा कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार संसद के अगले सत्र विधेयक भी ला सकती है।

Namo

जनसंख्या नियंत्रण के लिए सामाजिक जागरूकता की आश्वयकता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा स्वयं प्रेरणा से एक छोटा वर्ग परिवार को सीमित रखकर अपने साथ-साथ देश की भलाई में भी योगदान करता है। प्रधानमंत्री का संकेत साफ था कि वो जनसंख्या नियंत्रण के लिए भविष्य में कुछ बड़ा कदम उठा सकते हैं। हालांकि उन्होंने जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से स्वैच्छिक योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छोटा परिवार रखकर भी देशभक्ति दिखाई जा सकती है।

Child birth

लाल किले की प्राचीर से संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने तिरंगा फहराया और सभी देशवासियों को आजादी दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बाढ़ राहत कार्यों में लगे कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल के 10 सप्ताह के कामकाज का ब्यौरा देते हुए कहा कि 10 सप्ताह के छोटे समय में उनकी सरकार ने सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, इनमें मुस्लिम माताओं बहनों को उनका अधिकार दिलाने के लिए तीन तलाक कानून बनाने, आतंक से जुड़े कानूनों में आमूलचूल परिवर्तन करने और जम्मू-कश्मीर प्रदेश से अनुच्छेद 370 और 35 ए से हटाने का प्रमुख रूप से उल्लेख किया।

Population of india

प्रधानमंत्री मोदी जनसंख्या विस्फोट की समस्या की विकटता को समझाने और उससे निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की चर्चा करते हुए कहा कि अब देश उस दौर में पहुंचा है, जिसमें चुनौतियों को सामने से स्वीकार करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि वो कोई भी फैसला राजनीतिक नफा-नुकसान के इरादे से नहीं करते हैं, क्योंकि इससे देश का बहुत नुकसान होता है।

भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या को भविष्य की पीढ़ियों के लिए वृहद संकट बताते हुए प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश में एक जागरूक वर्ग है, जो इस बात को भली-भांति समझती है और वह अपने घर में शिशु को जन्म देने से पहले सोचता है कि वह उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएगा या नहीं।

India population

जनसंख्या निंयत्रण पर लोगों के स्वैच्छिक सहयोग की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वंय प्रेरणा से एक छोटा वर्ग परिवार को सीमित रखकर व्यक्ति न केवल अपना भला कर सकता है बल्कि देश की भलाई में भी बड़ा योगदान दे सकता है। यहां प्रधानमंत्री ने अपने मंसूबे साफ कर दिए कि अगर लोगों ने जनसख्या विस्फोट से आसन्न संकट से गुरेज नहीं किया तो भविष्य में कड़ा कदम उठाया जा सकता है।

दूसरी ओर, छोटे परिवार को देशभक्ति से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वो चाहते हैं कि समाज के सभी लोग इसमें सहयोग करें और समझने की कोशिश करें कि कैसे देखते ही देखते भारत जनसंख्या विस्फोट की ओर उन्मुख हो चला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर में किसी भी शिशु को लाने से पहले यह सोचना जरूरी है कि जो शिशु उनके घर में आएगा, क्या उसकी जरूरतों के लिए तैयारी पूरी है अथवा नहीं?

hindu population

बकौल प्रधानमंत्री मोदी, "बिना तैयारी के घर में शिशु के आगमन की जिम्मेदारी समाज के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। इसलिए घर में शिशु को लाने से पहले सोच-विचार करना जरूरी है। जनसंख्या विस्फोट से बचाव के लिए एक समाजिक जागरूकता की आवश्यकता है और समाज के बाकी वर्गों को जोड़कर हमें जनसंख्या विस्फोट की चिंता करनी होगी। इसके काम को राज्यों और केंद्र सरकार को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करना होगा।"

उल्लेखनीय है भारत में विस्फोटक होती जनसंख्या के नियंत्रण को लेकर बीजेपी सासंद राकेश सिन्हा ने एक निजी विधेयक 12 जुलाई, 2019 को राज्यसभा में पेश किया गया था। इस विधेयक में टू चाइल्ड नार्म्स यानी एक परिवार में सिर्फ़ दो बच्चों के होने का ज़िक्र किया गया है। इस बिल का नाम जनसंख्या विनियमन विधेयक, 2019 रखा गया है।

World population day

करूणाकरण कमेटी ने भी भारत की बढ़ती आबादी पर रोकथाम को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश कर चुकी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देश सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है। साथ ही, बढ़ती जनसंख्या को धर्म से जोड़ते हुए उन्होंने धार्मिक व्यवधान को बढ़ती जनसंख्या के लिए एक बड़ी वजह ठहराया है।

सर्वप्रथम वियतनाम लेकर आई 'दो संतान कानून'

आज से करीब 50 साल पूर्व वर्ष 1960 में वियतनाम पहला देश था, जो सबसे पहले दो संतान पॉलिसी कानून लेकर आई थी। इसके बाद वर्ष 1970 में ब्रिटिश काल में हांगकांग में यह कानून लागू किया गया, लेकिन तब इसे अनिवार्य नहीं बनाया ग था, लेकिन वर्ष 2016 में चीन ने दो संतान कानून को प्रभावी रूप से लागू किया गया जबकि इससे पहले चीन में एक संतान पॉलिसी लागू थी।

Vietnam policy

इस्लामिक देश ईरान में भी चला 'दो संतान कैंपन'
इस्लामिक देश ईरान ने वर्ष 1990 से 2016 के दौरान परिवार नियोजन के तहत नागरिकों से दो संतान पॉलिसी के लिए प्रोत्साहित किया। तत्कालीन ईरानी सरकार अपनी घोषणा में कहा था कि इस्लाम भी दो संतान वाले परिवार के पक्ष में हैं। यही नहीं, तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो संतान पॉलिसी के प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कैंपेन भी चलाया और बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए विभिन्न गर्भ निरोधकों के बारे में लोगों को बताया गया। लोगों को कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स, कंडोम, कॉपर टी, आर्म इमप्लांस्ट और नसबंदी जैसी प्रचलित गर्भ निरोधक में विस्तार से समझाया गया।

सिंगापुर में चलाया गया 'स्टॉप एट टू कैंपेन'

सिंगापुर द्वारा वर्ष 1970 में नेशनल फेमिली प्लानिंग कैंपन के तहत स्टॉप एट टू पॉलिसी लांच की गई, जिसके तहत नागरिकों को दो से अधिक संतान नहीं पैदा नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्टॉप एट टू पॉलिसी के तहत दो से अधिक संतान वाले परिवारों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभों में वंचित करने का फरमान सुना दिया गया, जिनमें प्रसव सहायता, आयकर, मातृत्व अवकाश और सार्वजनिक आवासों के आवंटन की प्राथमिकता प्रमुख थीं।

ब्रिटेन में पहले 2 बच्चों को चाइल्ड बेनिफिट देने का ऐलान
वर्ष 2012 में ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी दो संतान पॉलिसी लेकर आई थी, जिसके तहत सरकार ने परिवार के पहले दो बच्चों को ही चाइल्ड बेनिफिट देने का ऐलान किया गया। हालांकि वर्ष 2015 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए डेविड कैमरून ने दो संतान पॉलिसी के तहत चाइल्ड बेनिफिट में कटौती का खंडन किया, लेकिन तीन महीने बाद स्वास्थ्य मंत्री जार्ज ऑस्ब्रोन ने चाइल्ड टैक्स क्रेडिट पहली दो संतानों तक सीमित करने की घोषणा करके जनसंख्या नियंत्रण के खिलाफ सरकार के मंसूबे साफ कर दिए।

यह भी पढ़ें-Independence Day 2019: लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

Comments
English summary
On 73rd INDEPENDENCE day speech PM Narendra modi talked about population growth in india, may government impose a law to curb population of India!
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X