क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो दिन के दौरे पर आज पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे जेपी नड्डा, पार्टी की चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से दो दिन का पश्चिम बंगाल दौरा शुरू करने जा रहे हैं। वह यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी के काडर व बूथ लेवल के कार्यकर्ता को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। नड्डा अपने दौरे के दौरान राज्य के नेताओं से आगामी चुनाव को लेकर बैठक करेंगे, इसके साथ ही वह प्रदेश में भाजपा के 6 कार्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनिल बलूनी ने बताया कि नड्डा भाबनीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के 'और नोई अन्याय' मिशन में भी हिस्सा लेंगे।

jp nadda

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसके बाद भाजपा 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लक्ष्य से आगे बढ़ रही है। आगामी चुनाव के लिए पार्टी की ओर से 117 सदस्यी चुनाव प्रबंधन टीम का गठन किया गया है जोकि चुनाव से जुड़ी तमाम तैयारियों पर नजर रखेगी।

चुनाव प्रबंधन करने वाली टीम को 31 यूनिट में बांटा गया है जोकि चुनाव अभियान के साथ, डेटा कलेक्शन, बूथ मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम देखेगी। पार्टी के वरिष्ठ मंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनाव के कार्यक्रम में लगाया गया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं, हाल ही में उन्होंने बंगाल का दौरा भी किया था। बता दें कि जेपी नड्डा 120 दिन के राष्ट्रीय दौरे पर हैं, जिसका लक्ष्य पार्टी की मौजूदगी को देशभर में और मजबूत करना है। 10 दिसंबर को जेपी नड्डा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे साथ ही पार्टी के काडर और मछुआरा समुदाय के लोगों से बात करेंगे।

इसे भी पढ़ें- India-China tension: चीन ने भारत के साथ होने वाले स्‍पेशल स्‍टैंप लॉन्चिंग प्रोग्राम को कैंसिल कियाइसे भी पढ़ें- India-China tension: चीन ने भारत के साथ होने वाले स्‍पेशल स्‍टैंप लॉन्चिंग प्रोग्राम को कैंसिल किया

English summary
BJP Chief JP Nadda to begin his 2 day tour of West Bengal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X