क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air Strike: बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के हमले में जैश सरगना मसूद अजहर का भाई भी ढेर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने पाकिस्‍तान में घुसकर आतंक‍ के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों पर बम गिराए गए और यहां पर मौजूद उन आतंकियों को निशाना बनाया गया जो कश्‍मीर में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। इस हमले में मौलाना मसूद अजहर का करीबी युसूफ अजहर ढेर हुआ। इसके साथ ही जैश के चार और आतंकियों को भी ढेर किया गया है। जो भी आतंकी मारे गए हैं उनमें से एक अजहर का भाई है और कंधार हाइजैकर्स में से एक था।

jaish-centre-200

जैश के कौन से आतंकी ढेर

आईएएफ के हमले में जैश के आतंकी मौलाना अम्‍मार और मौलाना तल्‍हा सैफ को निशाना बनाया गया है। मौलाना अम्‍मार अफगानिस्‍तान और कश्‍मीर में गतिविधियां संचालित कर रहा था। वहीं मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर भी हमले के चपेट में आया है। इब्रा‍हीम आईसी-814 की हाइजैकिंग में शामिल था। इसके अलावा कश्‍मीर में गतिविधियों के लिए मुखिया बनाए गए आतंकी मुफ्ती अजहर खान कश्‍मीरी को भी निशाना बनाया गया है। सरकार के सूत्रों की ओर से बताया गया है कि हमले के दौरान आईएएफ की ओर से छह बम गिराए गए थे। इन सभी बमों को वजन करीब 1000 किलो बताया जा रहा है।

350 आतंकी ढेर

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के साथ ही जैश के कमांडर और आतंकी मौलाना मसूद अजहर का जिक्र छिड़ा है। साल 1999 में कंधार कांड के बाद जम्‍मू कश्‍मीर की जेल से रिहा, अजहर अब भारत के लिए सिरदर्द बन चुका है।मसूद अजहर वही आतंकी है जिसे वर्ष 1999 में एयर इंडिया की फ्लाइट आईसी814 की हाइजैकिंग के समय भारत ने छोड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में 350 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से 25 ट्रेनी बताए जा रहे हैं। जिन कैंप को निशाना बनाया गया, उनकी पहचान 20-21 फरवरी के बीच ही कर ली गई थी। मुख्य हमले से पहले रिफ्यूलर टैंक ने ट्रालय उड़ान भरी थी। मुख्य हमले में वायुसेना ने लेजर गाइडेड बम का प्रयोग किया गया।

English summary
Air Strike: Jaish-e-Mohammed terrorists killed in Balakot by Indian Air Force.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X