क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

11 फुट के घड़ियाल ने 13 फुट के अजगर को यूं उठाकर पटका कि देखने वालों के उड़े होश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक घड़ियाल को अजगर सांप से लड़ते देखा जा रहा है। ये वीडियो इतना भयावह है कि कोई भी घबरा जाए। ये वीडियो एवान विल्सन ने फ्लोरिडा के एक नेश्नल पार्क में क्लिक किया है। इसमें घड़ियाल अजगर का जो हाल करता है उसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं।

11 फुट का घड़ियाल और 13 फुट का अजगर

11 फुट का घड़ियाल और 13 फुट का अजगर

दरअसल फोटोग्राफर विलसन नेश्नल पार्क पहुंचे तो उन्होंने वहां लगभग 11 फुट के अमेरिकी घड़ियाल को देखा। लेकिन चौंकने वाली बात ये थी कि घड़ियाल के दांतों के बीच लगभग 13 फुट लंबा अजगर दबा हुआ था। ऐसे में उन्होंने झट से कैमरा उठाकर इसका वीडियो शूट कर लिया। वीडियो में दोनों जीवों की खतरनाक लड़ाई का एक अच्छा हिस्सा कैपचर हो गया।

घड़ियाल ने अजगर को उठा उठाकर पटका

घड़ियाल ने अजगर को उठा उठाकर पटका

चंद सेकंड के वीडियो में घड़ियाल को पूरी ताकत से अजगर पर हमला करतेगेखा जा रहा है। घड़ियाल ने अजगर को अपने जबड़े में फंसाया और उठा उठाकर पटका है। हालांकि बाद में वह उसे झाड़ियों की ओर खींचता हुआ ले गया जहां तक कैमरे का पहुंचना संभव नहीं था। लोगों के सामने जब यूट्यूब पर ये वीडियो आया तो ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो के खत्म होने तक इस लड़ाई में घड़ियाल की ही जीत दिखाई पड़ रही है।

शेरों और मगरमच्छ से लड़ा भैंसा

आम तौर पर शेर या मगरमच्छ ऐसे हिंसक जानवर माने जाते हैं जिनके सामने पड़ जाने पर जान बचाना लगभग नामुमकिन समझा जाता है। लेकिन साउथ अफ्रीका के जंगल में कुछ पर्यटकों को ऐसा नजारा देखने को मिले जिसे वे कैमरे में कैद किए बिना न रह सके। दरअसल यहां एक भैंसे को न सिर्फ मगरमच्छ और शेरों से जूझते देखा गया बल्कि जब तक भैंसों के झुंड ने आकर उसकी मदद नहीं की तब तक वह खुद लड़ता रहा।

भैंसे ने 4 शेरों को अकेले दौड़ाया

भैंसे ने 4 शेरों को अकेले दौड़ाया

वीडियो में दिखता है कि मगरमच्छों से पीछा छुड़ाकर पानी के बाहर भैंसे को शेरों को देखकर अंदाजा लग जाता है कि ये उसे शिकार बनाने के इरादे में हैं। लेकिन बिना अपने हौसले को तोड़े वो शेरों को बुरी तरह दौड़ाता दिखता है। कभी एक शेर झाड़ियों के पीछे छुपता तो दूसरा भैंसे को पीछे से घायल करने की कोशिश करता लेकिन वह तब तक लड़ता रहा जब तक उसे बचाने के लिए भैंसों का पूरा झुंड वहां नहीं पहुंच गया और शेरों को दौड़ाया।

यह भी पढ़ें- घर के निचले हिस्से में पहुंचा शख्स तो नजारा देख उड़े होश, लगा था 45 अजगरों का डेरा

Comments
English summary
Alligator fights python in a scary battle, see video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X