बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP MLA ने देवताओं की पूजा पर उठाया सवाल, कहा- 'लक्ष्मी पूजा से धन मिलता तो मुस्लिमों में कोई धनवान नहीं होता'

Google Oneindia News

बिहार के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक ललन पासवान ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। विधायक के इस बयान को लेकर लोग विरोध में उतर आए हैं। इसी क्रम में लोगों ने भागलपुर के शेरमारी बाजार में विरोध प्रदर्शन किया और विधायक का पुतला भी फूंका।

Recommended Video

Bihar के BJP MLA Lalan Paswan के Laxmi Puja पर दिए बयान का Video Viral | वनइंडिया हिंदी *News
lalan singh

पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं पासवान
भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने हिंदू मान्यताओं पर सवाल उठाए सबूतों के साथ तर्क दिया। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी पूजा और दीपावली पर पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर हमें केवल लक्ष्मी की पूजा से धन मिलता तो मुस्लिमों में कोई अरबपति और खरबपति नहीं होता।

लक्ष्मी पूजा पर भी उठाया सवाल
लक्ष्मी पूजा पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि मुस्लिम लक्ष्मी की पूजा नहीं करते हैं, क्या वे अमीर नहीं हैं? पासवान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मुस्लिम सरस्वती की पूजा नहीं करते हैं तो क्या उनके समुदाय में लोग विद्वान नहीं हैं? या फिर वे आईएएस-आईपीएस नहीं बनते हैं? भाजपा नेता ने कहा कि सब कुछ लोगों का विश्वास है। उन्होंने कहा कि "आत्मा और परमात्मा" का मामला सिर्फ लोगों की मान्यता है।

पासवान ने कहा कि हमें वैज्ञानिक आधार पर सोचना होगा
देवी-देवताओं पर सवाल उठाते हुए विधायक ललन पासवान ने कहा कि यह हमारे ऊपर है कि हम देवी-देवताओं को मानते हैं या नहीं। अगर हम मानेंगे तो यह देवी हैं, नहीं तो एक पत्थर की मूर्ति है। ऐसे में हमें तार्किक रूप से वैज्ञानिक आधार पर सोचना होगा। यदि आप विश्वास करना बंद कर देते हैं, तो आपकी बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होगी।

बजरंगबली की पूजा पर भी उठाया सवाल
विधायक ललन पासवान ने बजरंगबली की पूजा पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली शक्ति वाले देवता हैं और शक्ति प्रदान करते हैं। मुस्लिम या ईसाई बजरंगबली की पूजा नहीं करते हैं। क्या वे शक्तिशाली नहीं हैं? जिस दिन आप विश्वास करना बंद कर देंगे, ये सभी चीजें खत्म हो जाएंगी। आपको बता दें कि इससे पहले ललनसिंह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने लालू यादव के साथ हुई पर्सनल बातचीत को लीक कर दिया था।

ये भी पढ़ें- बीकानेर में देवी सिंह भाटी और अर्जुन मेघवाल हुए आमने सामने, बिना अनुमति के बैठक में घुसे भाटी

Comments
English summary
bihar bjp mla lalan paswan raise question worship Goddess Lakshmi and Bajrangbali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X