keyboard_backspace

हरियाणा में कोरोना से संक्रमित बीपीएल परिवार को इलाज के लिए मिलेंगे प्रतिदिन 5000 रुपए

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है

Google Oneindia News

सिरसा, 19 मई: कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए संकट में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। खट्टर सरकार के इस फैसले के तहत, ऐसे बीपीएल कार्ड धारक परिवार जिनका कोई सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित है, उन्हें प्राइवेट अस्पताल में उसके इलाज के लिए 5000 रुपए प्रतिदिन की आर्थिक सहायता मिलेगी। योजना के तहत कोरोना संक्रमित मरीज के 7 दिनों के इलाज के लिए 35 हजार रुपए की राशि जारी की जाएगी। वहीं, जिन बीपीएल परिवार के सदस्य होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, उन्हें भी आर्थिक मदद के तौर पर 5 हजार रुपए दिए जाएंगे।

manohar lal khattar

इस योजना की शुरुआत पूरे प्रदेश में 5 मई से हो चुकी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए संक्रमित मरीज की कोविड रिपोर्ट, सीटी स्कैन, एक्स रे, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि को कोविड अस्पतालों में जीएमडीए पोर्टल के माध्यम से अपलोड करना होगा। सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक योजना का लाभ प्रदेश के सामान्य परिवारों को भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें-पिंजौर एविएशन साइट पर जल्द हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करेगी हरियाणा सरकारये भी पढ़ें-पिंजौर एविएशन साइट पर जल्द हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करेगी हरियाणा सरकार

सामान्य परिवारों को चिकित्सा सुविधा के लिए 1 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें भी अधिकतम 7 दिनों के इलाज के लिए राशि मुहैया करवाई जाएगी। हरियाणा सरकार की तरफ से यह राशि डायरेक्ट कोविड अस्पताल के नाम से जारी होगी और बिल में एडजस्ट की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन तरीके से आवदेन करना होगा।

Comments
English summary
Coronavirus Infected BPL Family In Haryana To Get Rs 5000 Per Day For Treatment.
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X