
रोते हुए कोरियाई कप्तान का ढांढस बंधाने की जगह सेल्फी लेने लगा घाना का स्टॉफ मेंबर, VIDEO वायरल
फीफा वर्ल्ड कप में एक से एक नजारे देखने क मिल रहे हैं। जितना बड़ा इवेंट उतनी बड़ी चीजें। वर्ल्ड कप में हर कोई अपनी टीम को आगे ले जाने के लिए उतावला है क्योंकि इसका असर बाद में बहुत ज्यादा पड़ता है किसने कितना सफर तय। ये उस देश की फुटबॉल को अगली पीढ़ी में ट्रांसफर करने के लिए खाद-पानी का भी काम करता है। हालांकि जब घाना के खिलाफ ऐसा नहीं हो सका तो साउथ कोरिया के सोन ह्युंग-मिन रो पड़े। वे ऐसे रोए की उनको चुप कराने के लिए घाना के कोचिंग स्टाफ को भी ढांढस बंधाना पड़ा। लेकिन तभी स्टॉफ के एक सदस्य ने ऐसी हरकत की जिसको खुद उनके लोगों ने भी पंसद नहीं किया।

ग्रुप एच में दक्षिण कोरिया पर 3-2 से जीत के बाद रोते हुए सोन के साथ स्टॉफ मेंबर विवादास्पद रूप से एक सेल्फी लेते हुए देखा गया। दरअसल घाना एजुकेशन सिटी स्टेडियम में दक्षिण कोरिया के खिलाफ संघर्ष भरे मुकाबले में विजयी हुआ था। मैच बहुत टाइट था तो घाना के कोचिंग स्टाफ के सदस्यों ने शोक व्यक्त करने के लिए दक्षिण कोरियाई कप्तान से संपर्क किया। हालांकि ड्रामा तब हुआ जब कोचिंग स्टाफ के सदस्यों में से एक ने एक रोते-बिलबिलाते हुए सोन के साथ एक तस्वीर क्लिक करने के लिए अपना स्मार्ट फोन निकाला।
सोन भावुक थे और फोटो लेने के मूड में नहीं थे। इसलिए उन्होंने विपरीत दिशा में मुंह मोड़ लिया और कोचिंग स्टाफ के सदस्य से दूर हो गए। इसके बाद घाना के दूसरे स्टॉफ सदस्य ने सेल्फी लेने वाले को डांटकर भगा दिया। इससे पहले, सोन ने अपने कोच पाउलो बेंटो को भी झिड़क दिया था जो उनके साथ हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे थे।
उरुग्वे पर जीत के साथ अंतिम-16 में पहुंचा पुर्तगाल, रोनाल्डो कर बैठे फर्नांडिस के गोल पर दावा
वीडियो आप यहां पर देख सकते हैं-
Ghana's coaches taking a selfie with a tearful Son Heung-min following their nation's victory over South Korea 😅😳#Qatar2022 pic.twitter.com/6ZX2O46Ogu
— FourFourTwo (@FourFourTwo) November 28, 2022
3-2 की जीत हासिल करने वाला घाना अंत तक डटा रहा और अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद के साथ उरुग्वे का सामना करने के लिए तैयार है। जबकि कोरिया को अब अपने आखिरी मैच में पुर्तगाल को हराना होगा जो पहले ही राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालिफाई कर चुका है।