नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा में 3 चीनी नागरिकों को पुलिस ने किया अरेस्ट, पिछले 2 महीनों मे 30 गिरफ्तार

Google Oneindia News

नोएडा, 31 जुलाई। चीन के तीन नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों में से दो चीनी नागरिक फर्जी दस्तावेज के जरिए भारत में रह रहे थे, इनके पास वैद्य वीजा नहीं था। तीनों ही चीनी नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों को भारतीय कानून के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया है। जिन तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान चेन जूनफेंग, लिउ पेंगफेई के रुप में हुई है। ये दोनों ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे, जबकि झैंग किचाओ नोएडा में रह रहा था। दो आरोपियों के वीजा खत्म हो गया था। जबकि तीसरे आरोपी ने गलत पहचान पत्र के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाया था।

police

इसे भी पढ़ें- वो मशहूर हस्ती जिसने फैलाई सबसे अधिक 'जहरीली गैस', देखें और कौन है जिम्मेदार?इसे भी पढ़ें- वो मशहूर हस्ती जिसने फैलाई सबसे अधिक 'जहरीली गैस', देखें और कौन है जिम्मेदार?

बता दें कि पिछले दो महीनों में चीन के 30 नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस इन लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर रही हैं। इन लोगों के खिलाफ हवाला रैकेट में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पूछताछ हो रही है। ये लोग 2020 से ही भारत में गैरकानूनी तरह से रह रहे थे, लेकिन इन्हें 13 जून को गिरफ्तार किया गया। सू फेई उर्फ केली अपनी भारतीय गर्लफ्रैंड पेतीखीरेनू के साथ रह रहा था, जोकि नागालैंड की रहने वाली है। पेतीखीरेनू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शू अवैध तरीके से ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट चला रहा था जहां अधिकतर चीनी नागरिक रहते हैं।

हवाला के से जुड़े कुछ और लोगों को भी पिछले महीने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले महीने 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जोकि एक मोबाइल फोन कंपनी में काम करते थे। इन लोगों का वीजा 2020 में ही खत्म हो गया था। इन लोगों को दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया था। । 27 जुलाई को पांच और चीनी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये लोग ग्रेटर नोएडा में 2020 से गैर कानूनी तरह से भारत में रह रहे थे, इन लोगों का भी वीजा खत्म हो गया था।

Comments
English summary
3 chinese citizens arrested in Noida living with forged documents.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X