बाघ की दहाड़ से थर्राता था जो जंगल, वहीं पांच दिन फांसी पर लटका रहा 'टाइगर'
टाइगर स्टेट में पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर जंगल में फंदा लगाकर बाघ का शिकार करने के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इसमें तीसरे व मुख्य शिकारी की तलाश वन अमला व पुलिस विभाग मिलकर कर रहा है।


फांसी पर लटका मिला टाइगर, शिकार की आशंका, लोहे के तार का बना था फंदा
डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड सस्पेंड

छतरपुर उत्तरवन मंडल के प्रभारी डीएफओ बेनीप्रसाद दोतनिया के अनुसार मामले में लापरवाही सामने आने पर संबंधित क्षेत्र के डिप्टी रेंजर अजीत खरे व वन रक्षक अरुण त्रिवेदी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं स्निफर डॉग ने घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर वन गांव में सुराग दिए थे। इसमें शेर के गले में फंसे फंदे की खूंटी का दूसरा टुकड़ा गांव के खेत से मिला था। इसमें दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिनमें इंदर सिंह पिता नत्थू सिंह व नेपाल सिंह पिता अर्जुन सिंह से पूछताछ की गई है। इन्होंने एक तीसरे व्यक्ति के शिकार में संलिप्त होने की जानकारी दी है। पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर उसकी सर्चिंग की जा रही है।
Comments
chhatarpur tiger tigers forest forest department panna deputy suspend suspended suspect arrest arrested
English summary
In Tiger State, two accused have been taken into custody for hunting a lion by using a trap in the forest inside the Panna Tiger Reserve. In this, the forest staff and the police department are jointly searching for a third and main hunter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें