क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाढ़ पीड़ितों के लिए काल बना भारत-चीन विवाद

चीन पर आरोप है कि वो नदियों से जुड़ी ज़रूरी जानकारी छिपा रहा है. इस जानकारी से असम में बाढ़ रोकने में बहुत मदद मिल सकती है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

"नदी ने मुझे पांच बार अपना घर छोड़ने पर मजबूर किया है," बिमती हजारिका कहती हैं. ये कहते हुए भारत के उत्तर पूर्वी राज्य असम की रहने वाली वो ब्रह्मपुत्र नदी की ओर इशारा करती हैं.

60 साल की बिमती कहती हैं, "ये पानी देख रहे हैं. इसके नीचे वो वहां मेरे पहले के चार गांव हैं."

चार बार बाढ़ के कारण अपने चार घर छोड़ चुकीं बिमती अब एक तंबु के जैसे घर में रहती हैं जिसे बांस के सहारे खड़ा किया गया है. लेकिन एक बार फिर उन्हें चिंता है क्योंकि उनका ये घर अब ख़तरे में है.

वो कहती हैं, "अगर फिर बार आई तो मुझे नहीं पती कि मैं कहां जाऊंगी."

असम बाढ़
BIJU BORO/AFP/Getty Images
असम बाढ़

बीबीसी ने इस इलाके में कई गांवों का दौरा किया जहां लगभग सभी गांवों में ऐसी ही कहानियां देखने को मिलीं. गांव के बड़े बूढ़े नदी की तरफ इशारा कर के वो जगह दिखाने लगे जहां कभी उनका गांव हुआ करता था. अब वो कई बाढ़ के कारण कई बार विस्थापित हो चुके हैं.

असम में बाढ़ का डर बढ़ रहा है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि चीन से असम की ओर बहती ब्रह्मपुत्र से जुड़ी ज़रूरी जानकारी छिपा रहा है जिस कारण बाढ़ के बारे में चेतावनी जारी करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं.

ये जानकारी नदी के बहने, उसकी दिशा, पानी की क्वॉलिटी और नदी में पानी के लेवल से जुड़ी है जो बाढ़ की स्थिति में नदी के निचले इलाकों में चेतावनी जारी करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

असम बाढ़
BIJU BORO/AFP/Getty Images
असम बाढ़

धनसिरीमुख गांव के रहने वाले संजीव डोले कहते हैं, "हमें मीडिया से चीन के इस फ़ैसले के बारे में पता चला और तब से हमारी चिंता और बढ़ गई है."

वो कहते हैं कि अब तक हम लोग हमेशा बाढ़ की तैयारी करते थे और गांव खाली करने की सूरत में भी पहले से ही तैयार होते थे. वो कहते हैं, "सोचिए अब जब चीन से हमें जानकारी नहीं मिलेगी तो हम इसके लिए खुद कैसे तैयार हो पाएंगे. हमारे कोई भी गांव अब सुरक्षित नहीं रहंगे."

एशिया में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलती है जो चीन का स्वायत्त क्षेत्र है. ये नदी यहां से निकल कर भारत की और बहती और आगे बांग्लादेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है.

अगस्त 2017 में असम में आई बाढ़
Getty Images
अगस्त 2017 में असम में आई बाढ़

ब्रह्मपुत्र नदी में आने वाली बाढ़ हर साल असम में तबाही मचाती है और हज़ारों लोगों को उनके घरों से बेघर करती है. इस साल आई बाढ़ के कारण रज्य में करीब 300 जानें गई हैं.

भारत और चीन के बीच हुए एक द्वीपक्षीय समझौते के तहत मॉनसून के दौरान यानी 15 मई से ले कर 15 अक्तूबर तक चीन को ब्रह्मपुत्र नदी के संबंध में ज़रूरी जानकारी भारत के साथ साझा करनी होती है.

लेकिन इसी साल अगस्त में भारतीय अधिकरियों ने बताया था कि उन्हें इस साल के लिए चीन की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है.

इससे पहले हाल में भारत और चीन की सेना एक हिमालयी पठार डोकलाम में संगीन चढ़ाए आमने-सामने खड़ी थीं. ये तनाव दो महीने से भी अधिक वक्त तक जारी रहा.

असम बाढ़
LOVELY GHOSH/AFP/Getty Images
असम बाढ़

इसके बाद सितंबर में चीनी अधिकारियों ने कहा था कि उनके पास उस समय साझा करने के लिए कोई डेटा नहीं था क्योंकि उनके डेटा रिकॉर्ड करने वाले उनके जल विज्ञान स्टेशनों में अपडेशन का काम चल रहा है. इस मुद्दे पर चीन की तरफ से जो आख़िरी बयान आया था वो यही था.

लेकिन बीबीसी ने यह पाया कि इस बयान के बावजूद, ब्रह्मपुत्र बेसिन में सबसे कम बहाव वाले देश बांग्लादेश के साथ चीन नदी से संबंधित डेटा साझा कर रहा था.

बांग्लादेश के जल संसाधन मंत्री अनिसुल इस्लाम मोहम्मद ने सितंबर में बीबीसी को बताया था कि उनके देश को चीन से नदी से संबंध में ज़रूरी जानकरी मिल रही है.

इस मुद्दे पर ताज़ा जानकारी के लिए बीबीसी ने चीनी अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन उनकी तरफ से अब तक कोई टिप्पणी नहीं मिली है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चीन भारत के साथ ये जानकारी साझा करना जारी रखेगा भी या नहीं.

असम का काजीरंगा पार्क
Getty Images
असम का काजीरंगा पार्क

असम में स्थानीय लोगों ने बीबीसी को बताया कि जब चीन भारत के साथ जानकारी साझा कर रहा था तब भी बाढ़ ही विनाशकरी और भयानक थी, लेकिन अब जब उन्हें इस बात की जानकारी है कि भारतीय अधिकारियों के पास नदी के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो इस कारण उनका डर उन्हें पहले से ही बाढ़ के लिए तैयार रहने में मदद करेगा.

'सेव ब्रह्मपुत्र' अभियान का नेतृत्व कर रहे और असम विधानसभा के सदस्य अशोक सिंघल कहते हैं, "चीन ने कभी इस बारे में खुल कर नहीं बताया कि को ब्रह्मपुत्र नदी पर क्या कर रहा है."

वो कहते हैं, "मैंने कई बार तिब्बत में जा कर नदी के मुहाने पर जाने की परमिशन की गुज़रिश की लेकिन चीन ने कभी भी मुझे इसकी इजाज़त नहीं दी."

2016 में असम में आई बाढ़
Getty Images
2016 में असम में आई बाढ़

चीनी सरकार ने ब्रह्मपुत्र नदी पर कई हाइड्रोापवर डैम बनाए हैं जिन्हें तिब्बत में यारलुंग ज़ांगबो कहा जाता है.

लेकिन चीन का कहना है कि ना तो ब्रह्मपुत्र नदी का रास्ता रोकता है ना ही उसका रास्ता कहीं पर मोड़ता है. चीन का दावा है कि वो ऐसा कुछ नहीं करेगा जिसके नदी के निचले हिस्से में बसने वाले भारत या बंग्लादेश को किसी तरह का नुक़सान पहुंचे.

लेकिन असम में अधिकारियों का कहना है कि उनके पास चिंता करने की काफी वजहें हैं. उनके अनुसार इस साल मई के बाद से बाढ़ बार-बार आ रही है. इसी महीने के बाद से चीन ने नदी के बारे में जानकारी नहीं दी है.

राज्य के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत शर्मा ने बीबीसी को बताया, "पहले मॉनसून के दौरान दो या तीन बार ही बाढ़ आती थी लेकिन इस बार तो मामला ही अलग है. इस बार तीन-चीर बार बाढ़ आई जबकि नदी के ऊपरी इलाके में बारिश हुई ही नहीं थी."

वो कहते हैं, "इन सब बातों को आपको डोकलाम विवाद से हट कर नहीं देख सकते."

डोकलाम विवाद
Getty Images
डोकलाम विवाद

इसी साल अगस्त में भारत और चीन के बीच कई महीनों से डोकलाम में चल रहे विवाद को हल करने की दिशा में अहम सहमति बनी थी. सीमा विवाद के कारण दोनों देश 1962 में युद्ध के मैदान में भी आमने-सामने खड़े हो चुके हैं, लेकिन अभी भी सीमा पर मौजूद कुछ इलाकों को लेकर विवाद है जो कभी-कभी तनाव की वजह बनता है.

गुवाहाटी विश्वविद्यालय में भूगर्भ विशेषज्ञ प्रोफेसर बीपी बोहरा कहते हैं, "वैज्ञानिकों, राजनेताओं और नौकरशाहों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है."

नदी के निचले इलाके में स्थित बांग्लादेश भारत पर आरोप लगाता रहा है कि वो उसकी चिंताओं को दरकिनार करता रहा है.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
India-China dispute for flood victims
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X