इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Corona Alert: MP में फिर बढ़ने लगा संक्रमण का खतरा, जानिए क्यों?

Google Oneindia News

इंदौर, 7 मई: देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ते चले जा रहे हैं, इसी के चलते मध्य प्रदेश में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. वहीं इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, भिंड, शिवपुरी, रतलाम और मुरैना जैसे जिलों में संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. इसे कोरोना की चौथी लहर बताया जा रहा है, जो omicron XE वेरिएंट के नाम से पहचानी जा रही है. कोरोना के इस नए वेरिएंट का कितना असर लोगों पर होगा, फिलहाल इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है.

indore

कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

एक तरफ जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं, तो वहीं कोरोना संक्रमण के इस नए वेरिएंट ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आमजन की चिंता भी बढ़ा दी है. वहीं अब एक बार फिर वह वक्त आ चुका है, जब लोगों को कोरोना की इस नई लहर से निपटने के लिए सावधानियां रखना बेहद आवश्यक होंगी. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा.

इंदौर में नई लहर का खतरा सबसे ज्यादा

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना की नई लहर का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है, जहां अब धीरे-धीरे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता नजर आ रहा है. कोरोना की नई लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग का मामला पूरी तरह से तैयार है. इंदौर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट मोड पर है.

इन लक्षणों के दिखने पर हो जाएं सावधान

कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर आमजन को बेहद सावधानी रखने की आवश्यकता है. पेट दर्द, उल्टी, सिर दर्द और बदन दर्द जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लें, या फिर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं.

ये भी पढ़े- इंदौर की 2 मंजिला इमारत में आग लगी, 7 लोग जिंदा जले, CM शिवराज ने जताया दुखये भी पढ़े- इंदौर की 2 मंजिला इमारत में आग लगी, 7 लोग जिंदा जले, CM शिवराज ने जताया दुख

Comments
English summary
Alert regarding corona infection in Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X