
Aaftab का नया खुलासा- चाइनीज चाकू से किए थे शव के टुकड़े, मुंबई के समुद्र में फेंका फोन

श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक आफताब ने एक चाइनीज चाकू से शव के टुकड़े किए थे। इसके बाद उसने जिस जगह पर उसको फेंका था, उसकी लोकेशन पुलिस को पता चल गई है। आफताब ने जांच दल को श्रद्धा के फोन के बारे में भी काफी अहम जानकारी दी है। जिसकी तलाश की जा रही, लेकिन उसका मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है।
सूत्रों ने बताया कि आफताब ने चाइनीज चाकू से वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। उसने नार्को टेस्ट में पुलिस को उस लोकेशन को भी बताया, जहां पर उसने चाकू को ठिकाने लगाया था। आफताब ने ये भी बताया कि हत्या के बाद सबसे पहले उसने शव के हाथ को काटकर उसके टुकड़े किए थे। महरौली स्थित आफताब के फ्लैट में भी जब पुलिस ने जांच की थी, तो उसे कई धारदार हथियार बरामद हुए थे। फिलहाल पुलिस की टीमें उस जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रहीं, जहां की लोकेशन आफताब ने बताई है।
वहीं दूसरी ओर श्रद्धा को मौत के घाट उतारने के बाद आफताब ने उसका फोन अपने पास रख लिया था। जब मुंबई पुलिस ने उसको पूछताछ के लिए बुलाया तो भी फोन उसी के पास था, हालांकि बाद में उसने उसे मुंबई के समुद्र में फेंका दिया। ऐसे में उसके मिलने की संभावना बहुत कम है।
VHP का दावा, आफताब पूनावाला की 20 गर्लफ्रैंड, सभी हिंदू, सरकार लव जिहाद के खिलाफ बनाए कड़ा कानून
क्या पहले से की थी प्लानिंग?
कोर्ट की इजाजत के बाद गुरुवार को आरोपी का नार्को टेस्ट दिल्ली के एक अस्पताल में किया गया था, जहां उसने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस के मुताबिक आफताब ने 18 मई को इस घटना को अंजाम दिया था। ऐसे में ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही कि उसने धारदार हथियारों को कब खरीदा था। अगर उसने हत्या से पहले ही उन्हें खरीदा तो ये बात साबित हो जाएगी कि ये प्लानिंग से किया गया मर्डर है। हालांकि आफताब अभी तक यही कह रहा कि उसने गुस्से में ऐसा किया था।