क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने देखी है फिल्म 'पा', ये सुनकर अमिताभ बच्चन का ये था रिएक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेकर सबको हैरत में डाल दिया, सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित रहा ये वीडियो इंटरव्यू राजनीतिक गलियारों और टीवी डिबेट में भी छाया रहा, यह साक्षात्कार पूरी तरह से गैर-राजनीतिक था, जिसमें पीएम मोदी ने अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की, इस दौरान पीएम ने अपनी पसंद के बारे में भी बताया और कहा कि वो भी आम लोगों की तरह कभी फिल्में देखा करते थे लेकिन अब उन्हें वक्त नहीं मिल पाता है।

पीएम मोदी ने देखी है फिल्म 'पा'

पीएम मोदी ने देखी है फिल्म 'पा'

दरअसल एक्टर अक्षय कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि क्या आप फिल्में देखते हैं? आपने आखिरी फिल्म कौन सी देखी थी?' मोदी ने बताया, उन्हें फिल्में देखने का ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता है, एक बार जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब अमिताभ बच्चन आए थे, उन्होंने मुझसे निवेदन किया था कि मैं उनकी फिल्म 'पा' देखूं।

'ए वेडनसडे' भी देखी है पीएम ने

ऐसा ही एक बार अनुपम खेर के साथ भी हुआ था, जिन्होंने आतंकवाद पर एक फिल्म बनाई थी, 'ए वेडनसडे', मैं उनके साथ वो फिल्म देखने गया था, लेकिन मुझे अब वक्त नहीं मिल पाता है।

यह पढ़ें: अमेठी में आम लोगों के साथ स्मृति ईरानी ने खेला Volleyball, देखें Videoयह पढ़ें: अमेठी में आम लोगों के साथ स्मृति ईरानी ने खेला Volleyball, देखें Video

पीएम की बात सुनकर अमिताभ ने किया ये Tweet

मोदी के इस बयान पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भी रिएक्शन आया है, उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है कि असाधारण, पहला अनुभव, पीएम मोदी का फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अक्षय कुमार ने इंटरव्यू ल‍िया, सम्मान, सादर।

यह पढ़ें: RSS चीफ मोहन भागवत ने सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर को किया सम्मानितयह पढ़ें: RSS चीफ मोहन भागवत ने सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर को किया सम्मानित

पीएम मोदी को पसंद है ये दो गाने

इस इंटरव्यू के दौरान पीएम ने यह भी बताया कि उन्हें पुराने गाने बेहद पसंद हैं, उनके दो फेवरेट फिल्मी गीत हैं, जो वो कभी पहले सुना करते थे, ये गीत हैं ज्योति कलश छलके.. और ओ पवन वेग से उड़ने वाले घोड़े... हैं।

पीएम को पुरानी फिल्मों के गाने हैं पसंद

आपको बता दें कि ज्योति कलश छलके.. गीत साल 1961 में आई फिल्म 'भाभी जी की चूड़ियां' का गाना है जिसे सुधीर फड़के और लता मंगेशकर ने गाया था, जबकि ओ पवन वेग से....गीत साल 1961 में ही प्रदर्शित हुई फिल्म 'चित्तौड़' का गाना है, जिसे कि लता मंगेशकर ने ही गाया है।

पीएम मोदी ने खोले हेल्थ के राज

आपको बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने अपने हेल्थ से जुड़े सीक्रेट भी बताए, उन्होंने कहा कि जुकाम होने पर सादा पानी की बजाय गर्म पानी पीते हैं, इस दौरान 24-48 घंटे तक पानी के अलावा कुछ नहीं खाते हैं, फास्टिंग करते हैं। सरसों के तेल को थोड़ा सा गर्म करके रात को नाक में 2-3 बूंद डालता हूं। थोड़ी जलन होती हैं लेकिन जुकाम दूर हो जाता है, उन्होंने योग को महाशक्ति बताया और ये भी कहा कि वो त्वचा को रूखी होने से बचाने के लिए अपनी युवावस्था में अरंडी का तेल लगा लेते थे वो भी कभी-कभी।

ANI के सहयोग से हुआ इंटरव्यू का प्रसारण

मालूम हो कि हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया, जिसका प्रसारण बुधवार सुबह 9 बजे टीवी चैनलों पर ANI के सहयोग से हुआ, यह पहला मौका था जब पीएम मोदी का इंटरव्यू किसी पत्रकार ने नहीं बल्कि फिल्म अभिनेता ने लिया।

यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

English summary
PM Modi: When Amitabh Bachchan came to meet me when I was the CM, he asked me to watch 'Pa'. Similarly when Anupam Kher visited me, we watch the movie Wednesday. But haven't been able to watch any movie during my time as a the PM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X