
राहुल गांधी पर मानहानि मामले में अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी, कहा था- सभी चोरों के उपनाम 'मोदी' क्यों हैं
सूरत। 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम 'मोदी' को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर किए गए मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में पेश हुए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि सभी चारों के उपनाम मोदी क्यों हैं?'
Recommended Video

आपको बता दें कि जुलाई में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने गांधी को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी और मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर की तारीख तय की थी। इससे पहले मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट बीएच कपाड़िया ने मई में गांधी को समन जारी किया था। अदालत ने भारतीय जनता पार्टी विधायक पुरनेश मोदी की भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत को स्वीकार कर लिया था। यह धारा आपराधिक मानहानि के मामले से संबंधित है।