क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये App करेगा कोरोना वायरस को ट्रैक, जानिए आरोग्य सेतु ऐप के बारे में, ऐसे करेगा Corona से आपकी सुरक्षा

ये App करेगा कोरोना वायरस को ट्रैक, जानिए आरोग्य सेतु ऐप के बारे में, ऐसे जानें कोरोना से आपको कितना है खतरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर के लोग जानकारी जुटाने में, उसके इलाज का तरीका खोजने में, उसके वैंकसीन की खोज में जुटे हैं। वहीं कई ऐसे ऐप भी विकसित किए गए हैं, जिसकी मदद से आप कोरोना वायरस को ट्रैक कर सकते हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने Korona Kavach नाम से एक ऐप लॉन्च किया था। अब सरकार ने एक और ऐप पेश किया है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह ऐप लोगों को करोना वायरस को ट्रैक करने और उससे बचने में मदद करेगा। सरकार ने Aarogya Setu ऐप लॉन्च किया गया। आइए जाने इस आरोग्य सेतु ऐप के बारे में विस्तार से....

60 NM के कोरोना ने तोड़ी अमेरिका की कमर, 24 घंटे में 1169 मौत,अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा60 NM के कोरोना ने तोड़ी अमेरिका की कमर, 24 घंटे में 1169 मौत,अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

 क्या है Aarogya Setu ऐप

क्या है Aarogya Setu ऐप


केंद्र सरकार ने एक नया कोरोना ट्रैकर ऐप लॉन्च किया है, जिसे Aarogya Setu का नाम दिया गया है। इस ऐप की मदद से कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचा जा सकता है। जैसे ही आप किसी संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरते हैं यह ऐप आपको अलर्ट कर देगा। ऐंड्रॉयड और आईफोन के लिए उपलब्ध इस ऐप में ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को ट्रैक किया जाता है। यानी अगर आपके फोन में आरोग्य सेतु ऐप है और जैसे ही आप किसी संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजते हैं यह ऐप आपको अलर्ट कर देगा। वहीं इस ऐप में कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसी जानकारी भी मौजूद है। इस ऐप को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत NIC ने डिजाइन किया है।

 कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play या App Store से AarogyaSetu ऐप को इंस्टॉल करना है। गूगल प्ले से इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

1. Android - Play Store से डाउनलोड के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en इस लिंक पर क्लिक करें।

2. iOS App Store से डाउनलोड करके के लिए आप https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357 पर क्लिक करें

3. इसके अलावा आरोग्य सेतु एप के डायरेक्ट लिंक पर डाकर भी इसे डाउन कर सकते हैं। https://www.mygov.in/aarogya-setu-app/

ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा साझा करना होगा।
फोन नंबर डालने पर एक ओटीपी आएगा, जिसे एंटर करने पर ऐप में रजिस्ट्रेशन हो जाता है।
इसके बाद आपको ऐप की ओर से मांगी जा रही जानकारी भरनी है। ऐप आपसे ब्लूटूथ और जीपीएस का ऐक्सिस मांगता है । आपको इसके लिए ओके करना होगा।
इसके बाद आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि नाम, जेंडर, जन्म की तारीख, प्रोपेशन आदि की जानकारी मांगी जाएगी।
वहीं आपसे पिछले 30 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पूछा जाता है। आप चाहें तो इस विकल्प को स्किप भी कर सकते हैं।
फिर आपको अपने ऐप की भाशा चुननी होगी। ऐसा करने के बाद आपका ऐप काम करना शुरू कर देगा। यह ऐप 11 भाषाओं में मौजूद है।

 कैसे ट्रैक करता है कोरोना

कैसे ट्रैक करता है कोरोना

द नेक्स्ट वेब की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए सूचना इकट्ठा कर आपको कोरोना के लिए अलर्ट करता है। इस ऐप के जरिए आपके आसपास 6 मीटर के दायरे में अगर कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति आएगा तो यह ऐप आपको अलर्ट कर देगा। इसके साथ ही वो इस डेटा को सरकार को भी साझा करेगा। यह ऐप ब्लूटूथ और डेटा के जरिए इसकी जानकारी को इकट्ठा करता है। इस ऐप को जैसे ही आपके आस-पास 6 मीटर के दायरे में संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलती है, वो रिकॉर्ड से डेटा चेक कर आपको अलर्ट करता है। सबसे खास बात यह है कि यह ऐप आपको 6 मीटर के रेडियस तक सुरक्षित रखता है।

Comments
English summary
Know about Coronavirus tracker Aarogya Setu App, how to use and its feature.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X