क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rail Budget Highlights: सदा-आनंद देने वाले गौड़ा की गाड़ी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने जो बजट आज पेश किया है वो असल में देश को 'सदा के लिये आनंद' देने के उद्देश्य से रखा गया है। जी हां यही वो उद्देश्य है, जिसमें देश को बुलेट ट्रेन, हाईस्पीड ट्रेन और एयरपोर्ट जैसे रेलवे स्टेशन देने की प्लानिंग है। जी हां यहां हम बजट हाईलाइट्स के अंतर्गत उन्हीं योजनाअों पर चर्चा करेंगे जो आपको सदा के लिये आनंद देने वाली हैं।

प्रस्तुत हैं रेलवे बजट 2014 की हाईलाइट्स-

1. देश में बुलेट ट्रेन चलायी जायेगी, जिसमें 60,000 करोड़ रुपए का खर्च आयेगा।

2. 100 करोड़ रुपए के खर्च पर हाईस्पीड ट्रेनें चलायी जायेंगी। वो ट्रेनें हैं- 1. दिल्ली-आगरा 2. दिल्ली-चंडीगढ़ 3. दिल्ली-कानपुर 4. नागपुर-बिलासपुर 5. मैसूर-बेंगलूरू-चेन्नै 6. मुंबई-गोवा 7. मुंबई-अहमदाबाद 8. चेन्नई-हैदराबाद और 9. नागपुर-सिकंदराबाद।

3. रेलवे विश्वविद्यालय खोला जायेगा, जिसमें देश के युवाओं के लिये कोर्स चलाये जायेंगे। यही नहीं रेलकर्मचारियों के लिये शॉर्ट टर्म कोस चलाये जायेंगे।

4. देश भर में कुल 27 एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी गई हैं। Click here- एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची।

5. ट्रेनों की साफ सफाई के लिये 400 ट्रेनों में हाउसकीपिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी।

बाकी की हाईलाइट्स पढ़ें स्लाइडर में-

नमो सरकार का रेल बजट

नमो सरकार का रेल बजट

हाईलाइट्स पढ़ने के लिये स्लाइडर में आगे बढ़ते जायें।

प्रीमियम ट्रेनों की सूची

प्रीमियम ट्रेनों की सूची

रेलवे ने पांच नई प्रीमियम ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

रेलवे का अर्थर्शास्त्र

रेलवे का अर्थर्शास्त्र

रेलवे ने इस वर्ष एक लाख 58 हजार करोड़ रुपए के खर्च का प्रावधान रखा है।

नई एसी ट्रेनें

नई एसी ट्रेनें

रेलवे ने छह नई एसी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है

वर्क ऑन व्हील्स

वर्क ऑन व्हील्स

शताब्दी, राजधानी जैसी ट्रेनों में आप अपना वर्कस्टेशन बना सकेंगे। उसमें वाईफाई की सुविधा होगी।

पर्यटन को बढ़ावा

पर्यटन को बढ़ावा

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये महाराष्ट्र व कर्नाटक के लिये पर्यटन विशेष ट्रेनें चलायी जायेंगी।

कम दरों वाली एक्सप्रेस ट्रेन

कम दरों वाली एक्सप्रेस ट्रेन

पांच जन साधारण एक्सप्रेस चलायी जायेंगी।

18 नई रेल लाइनें

18 नई रेल लाइनें

18 नई रेल लाइनें बिछायी जायेंगी व 10 लाइनों का दोहरीकरण होगा।

एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन

एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन

रेलवे ने एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की योजना बनायी है।

इंटरनेट से बुक करें पूरी ट्रेन

इंटरनेट से बुक करें पूरी ट्रेन

नई सेवा के तहत कोई भी व्यक्त‍ि अब सीट या बर्थ के अलावा पूरी बोगी या पूरी ट्रेन भी इंटरनेट के जरिये बुक कर सकेगा।

इंटरनेट से प्लेटफॉर्म टिक्ट

इंटरनेट से प्लेटफॉर्म टिक्ट

इंटरनेट के जरिए प्‍लेटफार्म टिकट और अनारक्षित टिकट खरीदने की सुविधा मुहैया कराने के भी प्रयास किए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए और उनका समय बचाने के लिए पार्किंग-सह-प्‍लेटफार्म काम्‍बो टिकट शुरू की जाएगी।

रेलवे का फूडकोर्ट

रेलवे का फूडकोर्ट

- ट्रेन में अब आर-ओ वॉटर मिलेगा
- सभी बड़े स्टेशनों पर फूडकोर्ट खोले जायेंगे
- स्टेशनों व ट्रेनों में रेडी टू ईट खाना मिलेगा
- निजी कंपनियां भी कर सकेंगी खाना सप्लाई

Comments
English summary
Indian Railway Minister Sadananda Gowda presented Railway Budget 2014 in Parliament today. Here are the highlights of Railway Budget.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X