क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल में 5वें चरण का मतदान खत्म, बंपर वोटिंग

By Ajay
Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण में 53 सीटों पर आज मतदान हुआ। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक शाम 6 बजे तक 79 फीसदी मतदान हुआ है। आपको बता दें कि इस चरण में 349 प्रत्याशी मैदान पर हैं, जिनमें 43 महिलाएं हैं।

West Bengal

खास बात यह है कि इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं। मतदान शाम के 6 बजे तक चलेगा। इस चरण में भवानीपुर क्षेत्र से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जतायी जा रही है।

बंगाल विधानसभा उपाध्यक्ष पर FIR के आदेश
बंगाल विधानसभा उपाध्यक्ष सोनाली गुहा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। उनकी पोलिंग बूथ पर मौजूद अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ जमकर बहस हुई है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर सीपीएम के इलेक्शन एजेंट्स को बाहर करने के भी आदेश दिए। मामले में चुनाव आयोग ने खुलेआम धमकी देने के आरोप में गुहा के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

मतदान से जुड़ी खास बातें-

  • इस चरण में कुल 1.2 करोड़ मतदाता हैं।
  • कुल 14500 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं।
  • दोपहर तक कोलकाता का तापमान 40.5 डिग्री के पार होने की संभावना है।
  • मतदान के वक्त 90 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

दिग्गजों में कौन-कौन हैं मैदान में

  • भवानीपुर से ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपौत्र चंद्र कुमार बोस भाजपा से लड़ रहे हैं।
  • सुब्रता मुखर्जी, फरहद हकीम, मनीष गुप्ता, पार्थ चटर्जी, जावेद अहमद खान और शहर के मेयर सेावन चटर्जी मैदान में हैं।
  • एक्ट्रेस रूपा गांगुली, बंगाली गायक इंद्रानिल सेन और फुटबॉल प्लेयर सैय्यद रहीम नबी मैदान में हैं।
  • कांति गांगुली, राबिन देब और सुजन चक्रवर्ती की किसमत भी इसी चरण में तय होगी।
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X