क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Instagram Reels: साल 2022 की वो 10 इंस्टाग्राम रील्स, जिन्होंने मचाया धमाल

चीनी एप्लीकेशन TikTok (टिकटॉक) पर बैन के बाद, इंस्टाग्राम रील्स ने छोटे और मजेदार वीडियोज की दुनिया में कदम रखा और आज यह एप्लीकेशन मनोरंजन का बेहतरीन माध्यम बन गयी है।

Google Oneindia News
flashback 2022 top 10 Instagram reels of the year 2022

Instagram Reels: दुनियाभर में इंस्टाग्राम के 1.21 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, जबकि भारत में इनकी संख्या 230.25 मिलियन के आसपास हैं। इसलिए इंस्टाग्राम के दुनिया में सर्वाधिक यूजर्स भारत में हैं। यह संख्या अमेरिका के 159.75 मिलियन और ब्राजील के 119.45 मिलियन यूजर्स से कही ज्यादा हैं। एक स्टडी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर यूजर्स 28 से 30 मिनट हर दिन बिताते हैं।

इस एप्लीकेशन का एक फीचर है रील्स, जोकि इसे यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय बनाता है। इंस्टाग्राम पर हर दिन लाखों की संख्या में रील्स अपलोड होती हैं, जिन्हें दुनियाभर में देखा जाता हैं। इनमें से कई रील्स मिनटों में वायरल हो जाती हैं। वर्ष 2022 खत्म होने को है, तो हम आपको फिर से ध्यान दिलायेंगे कि इस साल की वो कौन सी रील्स थी जिन्होंने न सिर्फ आपका मनोरंजन किया बल्कि इंस्टाग्राम इनफ्लूएंसर्स (instagram influencers) को भी रातोंरात मशहूर बना दिया।

कच्चा बादाम 'गर्ल'

मूल रूप से यह एक बंगाली गाना था, जिस पर इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स ने रील्स बनाई। इस गाने पर लगभग 20 लाख से भी ज्यादा रील्स इंस्टाग्राम पर पोस्टेड हैं। मगर इन सभी रील्स में सबसे ज्यादा जो इनफ्लुएंसर वायरल हुई वह थी, अंजलि अरोड़ा। अंजलि अरोड़ा के 'कच्चा बादाम' रील्स को लगभग 2.5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले जबकि 25 लाख से ज्यादा लाइक्स और 35,000 से ज्यादा कमेंट्स आये। दिल्ली की रहने वाली अंजलि इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर दोनों है। इनके इंस्टाग्राम पर 1.2 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे ज्यादातर लिप सिंक, डांसिंग, और फैशन से संबंधित रील्स पोस्ट करती हैं।

मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी

यह एक हरियाणवी गाना है जो इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल हुआ। इस गाने के यूट्यूब पर 22 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हैं। इस गाने पर 1.5 करोड़ से भी ज्यादा इंस्टाग्राम इनफ्लूएंसर्स ने रील्स बनाई। दरअसल, इस गाने को सबसे ज्यादा वायरल किया प्रांजल दहिया ने जोकि इस गाने की लीड एक्ट्रेस भी है। फरीदाबाद की रहने वाली प्रांजल दहिया का 'गज का दामन' गाना भी खूब वायरल हुआ था, और इसके यूट्यूब पर 147 करोड़ व्यूज हैं।

पाकिस्तानी लड़की का 'मेरा दिल ये पुकारे आजा'

इस भारतीय गाने पर एक पाकिस्तानी लड़की, आयशा ने बहुत ही गजब का डांस कर इंस्टाग्राम यूजर्स को अपना दीवाना बना लिया था। भले ही इस गाने पर रील एक पाकिस्तानी लड़की ने बनायी हो लेकिन वायरल हुआ यह भारत में। इस गाने पर अब तक 20 लाख से भी ज्यादा रील्स बन चुकी है और आयशा के वीडियो पर 1 लाख 80 हजार से भी ज्यादा व्यूज हैं जबकि इस रील पर 23 लाख से ज्यादा लाइक्स और 71 हजार के लगभग कमेंट्स हैं। आयशा की इस रील के वायरल होने के बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ गए।

केसरिया तेरा इश्क है पिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र के इस गाने को यूट्यूब पर 35 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं और इंस्टाग्राम पर 32 लाख से भी ज्यादा रील्स इस पर बनी हैं। जबकि इस गाने के टीजर पर ही लगभग 60 लाख रील्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई थी। इस मूवी के रिलीज होने से पहले यह 'केसरिया' इतना वायरल हुआ कि इंस्टाग्राम पर हर दूसरी-तीसरी रील में यही गाना होता था।

चांद बालियां

इस रोमांटिक गाने को आदित्य सिरसा नामक सिंगर ने गाया है, जिसके यूट्यूब पर 7 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हैं। इंस्टाग्राम पर इसकी 11 लाख से भी रील्स मौजूद हैं। आदित्य सिरसा के इंस्टाग्राम पर लगभग 58 हजार फॉलोअर्स हैं और उनके इस गाने को स्पोटिफाई पर 11 करोड़ बार 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सुना।

तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली

श्रीवल्ली, फिल्म पुष्पा का सुपरहिट गाना है, जिसमें अल्लू अर्जुन, समांथा रुथ प्रभु, रश्मिका मंदाना ने अभिनय किया था। इसके यूट्यूब पर 54 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हैं। जबकि इस गाने पर लगभग 22 लाख से भी ज्यादा इंस्टाग्राम क्रिएटर्स ने रील्स बनाई। भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने भी इस पर रील्स बनाई थी। खास बात यह है कि इस गाने के क्रेज ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर को भी रील बनाने के लिए मजबूर कर दिया था।

बिजली-बिजली

पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और मॉडल पलक तिवारी के इस गाने को यूट्यूब पर 45 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। जबकि इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा इनफ्लुएंसर्स ने रील्स बनायी हैं। इस गाने पर हार्डी संधू की ही रील सबसे ज़्यादा वायरल हुई जिसे लगभग 40 लाख व्यूज मिले और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स।

मान मेरी जान - मैं तुझे जाने ना दूंगा

मशहूर गायक किंग का यह गाना इंस्टाग्राम रील्स की दुनिया में इतना वायरल हो रहा हैं, जिसकी कोई हद्द नहीं। 'मान मेरी जान' गाने को यूट्यूब पर 6 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। जबकि इंस्टाग्राम रील्स 13 लाख से भी ज्यादा हैं। फिलहाल इंस्टाग्राम पर किंग के कॉन्सर्ट की रील भी बहुत वायरल हो रही है, जिसमें वे 'मान मेरी जान' गाते हुए दिख रहे है।

आग लावां मजबूरी नु - आन जान दी पसूरी नु

यह पाकिस्तानी गाना भारत में जबरदस्त वायरल हुआ। कोक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को 46 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं और इंस्टाग्राम पर 4 लाख से भी ज्यादा रील्स बनी। इस गाने को अली सेठी और शाए गिल ने गया हैं।

मैं हूं सीधासा छोरा करूं गांव ते बेलोंग - शहर की छोरी मेरी लेले राम राम

रैपर MC स्क्वायर ने इस गाने को MTV हसल प्रोग्राम में गाया था, जिसके बाद यह इंस्टाग्राम रील्स पर वायरल हो गया। इस गाने पर इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स ने हजारों की संख्या में लिपसिंक वीडियो बनाये। MC स्क्वायर रैपर हैं जोकि हरियाणा के रहने वाले हैं और MTV हसल सीजन-2 के विनर भी है। MC स्क्वायर के इंस्टाग्राम पर 13 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके है।

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone: हर बार नए विवादों में क्यों फंस जाती हैं दीपिका पादुकोण?

Comments
English summary
flashback 2022 top 10 Instagram reels of the year 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X