बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फेसबुक पर नकली प्यार का नाटक कर व्यवसायी से लूट लिए 11 करोड़

By Rupali
Google Oneindia News

पटना। फेसबुक चैटिंग के माध्यम से ठगी का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामला पटना का है। जहां सोशल मीडिया पर प्यार के नाम पर एक व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। पटना में प्रियंका नाम की युवती ने अपने प्रेमी सुमन के साथ मिलकर दिल्ली के एक कारोबारी को फेसबुक के माध्यम से अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। लड़की कहती रही कि वह उसके इश्क में है। इसके एवेज में वह उस व्यवसायी से अलग अलग बहाना बनाकर पैसे ऐंठती रही। बाद में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

con 11 crore by love trap on facebook

फेसबुक के जरिये प्रेमजाल में फंसाया

मामला दिल्ली का है जहां व्यवसायी पीएन विजय को एक महिला ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये प्रेमजाल में फंसा कर करीब 11 करोड़ रुपये ठग लिये। मामला समझ आने पर कारोबारी ने इसकी शिकायत दिल्ली क्राइम ब्रांच में की। जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पटना पुलिस के सहयोग से महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की रात को पटना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड में लिये जाने के बाद दोनों को दिल्ली ले जाकर उनसे पूछताछ की जायेगी। साथ ही इनके बैंक खातों की भी जांच की करायी जायेगी।

con 11 crore by love trap on facebook

शादी की बात छुपाकर वसूलती रही रुपये

पुलिस के मुताबिक प्रियंका एक पढ़ी-लिखी लड़की है। उसने बीएससी किया है। उसका पति सुमन बीटेक कर रहा है। वर्ष 2016 में दिल्ली के व्यवसायी को फंसा कर मोटी रकम वसूलने के बाद दोनों ने वर्ष 2017 में शादी कर ली थी। प्रियंका ने अपनी शादी की बात व्यवसायी को नहीं बताई और रुपये वसूलती रही। दोनों ने व्यवसायी को करीब दर्जन भर बैंक अकाउंट के नंबर दिये थे, जिनमें व्यवसायी से पैसे जमा करवाये जाते थे। हर बार वह पैसे भेजने की अलग अलग वजह बताती। वर्तमान में दोनों पटना स्थित हनुमाननगर के साकेतपुरी स्थित रघुहरी कॉम्पलेक्स के फ्लैट नंबर 404 में रह रहे थे।

बैंक खातों की भी होगी जांच

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के व्यवसायी पीएन विजय को एक महिला ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये प्रेमजाल में फंसा कर करीब 11 करोड़ रुपये ठग लिये। व्यवसायी ने मामले की शिकायत दिल्ली क्राइम ब्रांच में दर्ज करायी। जिसके बाद मंगलवार की रात को पटना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड में लिये जाने के बाद दोनों को दिल्ली ले जाकर उनसे पूछताछ की जायेगी। साथ ही इनके बैंक खातों की भी जांच की करायी जायेगी।

ये भी पढ़े- कांग्रेस नेता राज बब्बर का विवादित बयान, हिटलर जैसे हैं योगी और मोदी

Comments
English summary
con 11 crore by love trap on facebook
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X