क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BCCI को करारा झटका, मयप्‍पन-कुंद्रा को क्‍लीन चिट देने वाली जांच रिपोर्ट खारिज

Google Oneindia News

मुंबई। बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को करारा झटका दिया है। बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की जांच कर रही दो सदस्‍यीय कमेटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। सीधे शब्‍दों में कहें तो जिस जांच रिपोर्ट में पूर्व बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्‍पन और राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम के मालिक राज कुंद्रा को क्‍लीन चिट दी गई थी, बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है और अवैध बताया है। ऐसे में अब एन श्रीनिवासन की बीसीसीआई में वापसी बहुत मुश्किल है।

मालूम हो कि स्‍पॉट फिक्सिंग में दामाद का नाम आने के बाद श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अध्‍यक्ष पद से हटना पड़ा था। मगर जांच में मयप्‍पन को क्‍लीन चिट मिलने के बाद माना जा रहा था कि अब श्रीनिवासन की बीसीसीआई में वापसी हो सकती है। वहीं इस रिपोर्ट में राजस्थान रॉयल्स टीम सहित इसके मालिक राज कुंद्रा को क्लीन चिट मिली थी। अब कोर्ट ने इस मामले में फिर से जांच किये जाने के आदेश दिये हैं।

Gurunath Meiyappan and Raj Kundra

बॉम्‍बे उच्च न्यायालय ने बिहार एवं झारखंड क्रिकेट संघों की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है। न्यायालय ने बीसीसीआई के पैनल को अवैध और असंवैधानिक क़रार देते हुए पूछा कि बोर्ड ख़ुद कैसे इस मामले की जांच कर सकता है? उल्‍लेखनीय है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के खुलासे के बाद आरोपों में घिरी बीसीसीआई ने मामले की जांच करने के लिए दो सदस्यीय कमिटी का गठन किया था। इस कमिटी में पूर्व न्यायधीश टी जयराम चौटा और आर बालासुब्रहमण्यम शामिल थे।

Comments
English summary
The Bombay HC has struck down the BCCI panel, put together to investigate the spot-fixing scandal, after it absolved tainted team owners Gurunath Meiyappan and Raj Kundra of any role in the spot fixing scandal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X