क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाही का सेल्‍फ गोल, कहा आपसी फूट से हारे थे पिछला चुनाव

Google Oneindia News

देवरिया। भाजपा में आपसी फूट की चर्चाओं को एक बार फिर बल मिल गया है। इन बातों को बल उस समय मिल गया जब पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने सेल्‍फ गोल (अपने ही पाले में गोल मार लेना) जैसा बयान दिया है। पार्टी के अंदर सुलग रही आग को हवा देते हुए श्री शाही ने कहा कि आपसी फूट की वजह से ही पार्टी 2007 चुनावों में हारी। हालांकि उन्होंने दावा किया कि इस बार सब कुछ ठीक है। उधर बहुमत के दावे के उलट पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा है कि इस बार यूपी में पार्टी की स्थिति सुधरेगी। इन बयानों से ये सवाल उठना शुरू हो गए हैं कि क्या वाकई यूपी बीजेपी में सबकुछ ठीक है?

श्री शाही ने कहा कि 2007 में कुछ भाजपा नेताओं के बीच आपसी मतभेद था जो दूर नहीं हो पाया था। उन्‍होंने कहा कि इसी कारण हम 2007 में हम पहले नंबर पर आने से वंचित रह गये। मालूम हो कि वर्ष 2007 में भाजपा तीसरे नंबर पर थी। सवाल है कि आखिर चुनाव के आखिरी मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने ये बात क्यों कही? क्या बीजेपी इस बार भी आपसी कलह से जूझ रही है? पार्टी ने मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को यूपी से चुनाव ही नहीं लड़ाया बल्कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें बीजेपी की भावी मुख्यमंत्री के रूप में भी पेश कर दिया।

सालों से मुख्यमंत्री पद का सपना देखने वाले यूपी बीजेपी के कई नेता देखते रह गए। क्या शाही के दिल में भी इसी बात की कसक है? जब ये सवाल पूछा गया तो वो कुछ नहीं बोले। पार्टी में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ बगावत का बिगुल फूंक चुके हैं। चुनाव में बड़ी भूमिका और पसंदीदा लोगों को टिकट न मिलने से योगी पार्टी आलाकमान से नाराज हैं। उन्होंने चुनाव में अपना अलग उम्मीदवार भी उतार दिया है। योगी ने मेडिकल घोटाले के आरोपी मायावती सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा का नाम लेकर विरोध की आवाज बुलंद की थी।

Comments
English summary
BJP lost previous election (UP Assembly Polls 2007) due to external mistakes of the party, said Surya Pratap Shahi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X