क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या दिवाली पर अस्थमा और नेत्र रोग फैलाने वाले पटाखे और लाइट्स भेज रहा चीन? जानें सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, सितंबर 29: अगले महीने से त्यौहार का सीजन शुरू होने वाला है। खास तौर पर दीपावली में भारत में चीन की सजावटी लाइटें, पटाखों की बिक्री ज्यादा होती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन भारत में अस्थमा फैलाने और नेत्र रोग विकार उत्पन्न करने के लिए विशेष प्रकार के पटाखे और सजावटी लाइट्स भेज रहा है। अब इस पर पीआईबी की ओर से सफाई आई है।

fact check china sending fireworks and light to spread asthma in india on diwali

यह पोस्ट व्हाट्सऐप पर गृह मंत्रालय के कथित अधिकारी के नाम से वायरल किया जा रहा है। जिसमें लिखा है...विशेष सूचना जरूर पढ़ें- इंटेलिजेंस के अनुसार, चूंकि पाकिस्तान सीधा भारत पर हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की चीन से मांग की है। चीन ने भारत में अस्‍थमा फैलाने के लिए पटाखों का विशेष प्रकार तैयार किया है। ये कार्बन मोनोऑक्‍साइड जैसा विषैला धुआं छोड़ेंगे। इसके अलावा भारत में नेत्र रोग बढ़ाने के लिए विशेष प्रकार की सजावटी लाइट्स बनाई जा रही हैं। इनमें बड़ी मात्रा में पारा का इस्‍तेमाल किया गया है। मैसेज में चीनी उत्‍पादों का इस्‍तेमाल न करने की सलाह दी है। जय हिंद विश्वजीत मुखर्जी वरिष्ठ जांच अधिकारी, गृह मंत्रालय, भारत सरकार,(CG)

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने वायरल मैसेज का खंडन किया है। पीआईबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूरा सच पोस्ट किया है। पीआईबी ने लिखा- गृह मंत्रालय के नाम से भेजे जा रहे एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि चीन भारत में अस्थमा और नेत्र रोग कारक विशेष प्रकार के पटाखे और सजावटी लाइट भेज रहा है। PIB Fact Check: यह दावा फर्जी है। गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। कृपया ऐसे फर्जी सन्देशों को साझा न करें।

Fact Check: NMC ने विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए रखी ये शर्त! जानिए इस दावे की सच्चाईFact Check: NMC ने विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए रखी ये शर्त! जानिए इस दावे की सच्चाई

फर्जी खबर यानी फेक न्यूज से निपटने के लिए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और योजनाओं के बारे में खबरों का सत्यापन करने के लिए एक 'तथ्य जांच इकाई' गठित की है जिसे पीआईबी फैक्ट चेक टीम कहा जाता है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम द्वारा आप भी किसी भी संदेश की सत्यता की जांच करा सकते हैं। इसके तहत मीडिया में सरकार और सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरों की सच्चाई का पता लगाया जाता है। अगर आपके पास भी कोई डाउटफुल खबर है तो आप उसे factcheck।pib।gov।in या फिर व्हाट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail।com पर भेज सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी पीआईबी की वेबसाइट pib।gov।in पर भी उपलब्ध है।

Fact Check

दावा

गृह मंत्रालय के नाम से भेजे जा रहे एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि चीन भारत में अस्थमा और नेत्र रोग कारक विशेष प्रकार के पटाखे और सजावटी लाइट भेज रहा है।

नतीजा

▪️ गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है।▪️ कृपया ऐसे फर्जी सन्देशों को साझा न करें।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X