Home Big Data Survey Will masks be an integral part of life in the years to come?

क्या आने वाले सालों में मास्क जीवन का अभिन्न हिस्सा रहेगा?

पिछले दो साल से जिस तरह से कोरोना ने लोगों के जीवन में बदलाव किया है उसके बाद मास्क जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। हालांकि संक्रमण की दर कम हो गई है, लेकिन संक्रमण के नए-नए वैरिएंट से लोगों मं खतरा अभी भी बना हुआ है। क्या आपको लगता है कि आने वाले निकट भविष्ट में मास्क से छुटकारा मिलेगा, दीजिए अपनी राय

क्या आने वाले सालों में मास्क जीवन का अभिन्न हिस्सा रहेगा?

क्या आने वाले सालों में मास्क जीवन का अभिन्न हिस्सा रहेगा?
Significance of this Survey
दरअसल वर्ष 2019 में जब कोरोना ने दुनिया में दस्तक दी थी तो लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन जिस तरह से लाखों की संख्या में कोरोना ने लोगों की जान ली उससे दुनिया के समृद्ध देशों की भी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई। भारत में भी लाखों लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस वैरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है और तमाम देशों को आगाह किया है।
अन्य सर्वेक्षण
Download Survey Methodology