Home Big Data Survey How has Adityanath’s government handled the situation during the 1st wave of Covid-19?

कोविड-19 की पहली लहर में प्रदेश की स्थ‍ित‍ियों को योगी सरकार ने कैसे संभाला?

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से हजारो लोगों की जान गई। प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना से रोकधाम और इससे संक्रमित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए भी कई कदम उठाए। लेकिन क्या ये कदम पर्याप्त रहे इसका आंकलन उत्तर प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में जरूर करेगी। ऐसे में क्या आपको लगता है कि कोरोना काल में योगी सरकार के प्रयास पर्याप्त रहे, दीजिए अपनी राय हमारे इस ओपिनियन पोल में दिए गए विकल्प में से किसी एक को चुनकर।

कोविड-19 की पहली लहर में प्रदेश की स्थ‍ित‍ियों को योगी सरकार ने कैसे संभाला?

कोविड-19 की पहली लहर में प्रदेश की स्थ‍ित‍ियों को योगी सरकार ने कैसे संभाला?
Significance of this Survey
कोरोना की पहली लहर जब वर्ष 2020 में आई तो हर किसी के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। सरकारों के लिए यह अबतक की सबसे मुश्किल परीक्षा थी कि कैसे लोगों तक मदद पहुंचाई जाए। पहली लहर के दौरान योगी आदित्यनाथ ने खुद इसका मोर्चा संभाला था, लेकिन दूसरी लहर के दौरान कई शहरों में बदइंतजामी की खबरों ने सरकार के लिए मुश्किल खड़ी की। प्रवासी मजदूर, बेरोजगारी, मेडिकल सुविधाओं को लेकर कई सवाल खड़े हुए। ऐसे में मतदान के दौरान वोटर्स इन बातों को भी जरूर ध्यान रखेगा। लिहाजा आपकी राय इस मुद्दे पर और भी अहम हो जाती है।
  • कैसे तय करें सरकार की कोरोना काल में सफलता
    कोरोना काल में योगी सरकार के कामकाज का अगर आप अब भी आंकलन नहीं कर पा रहे हैं तो इस दौरान सरकार द्वारा गरीबों को मदद, अनाज वितरण, मेडिकल सुविधाएं आदि मुहैया कराई गईं या नहीं इस आधार पर दिए गए तीन व
संबंधित सर्वेक्षण
अन्य सर्वेक्षण
Download Survey Methodology