Home Big Data Survey Should we pay toll tax if road is damage?

क्या सड़क खराब होने पर टोल टैक्स देना चाहिए?

जब भी आप किसी यात्रा पर निकलते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि आपको बेहतर सड़क मिले। ऐसे में बेहतर सड़क मिलने पर आपको टोल टैक्स देना पड़ता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सड़क बेहतर ना होने के बाद भी आपको टोल टैक्स देना पड़ता है। क्या आपको लगता है कि अगर सड़क अच्छी नहीं है तो उस सड़क पर टोल टैक्स नहीं वसूला जाना चाहिए? दीजिए अपनी राय हमारे इस सर्वे में

क्या सड़क खराब होने पर टोल टैक्स देना चाहिए?

क्या सड़क खराब होने पर टोल टैक्स देना चाहिए?
Significance of this Survey
दरअसल सड़क पर टोल टैक्स की व्यवस्था इसीलिए होती है कि आपको बेहतर सड़क मुहैया कराई जाए, जिससे ना सिर्फ आपका समय बचे बल्कि ईंधन की भी बचत हो। लेकिन जब बावजूद इसके कि आप टोल टैक्स दें और सड़क अच्छी नहीं हो तो ऐसी स्थिति में क्या टोल टैक्स को नहीं देने का विकल्प लोगों को मुहैया कराना चाहिए। दीजिए अपनी राय।
Tags: #road  #toll tax 
अन्य सर्वेक्षण
Download Survey Methodology