Home Big Data Survey Are the youth of the country paying more attention to fitness than before?

क्या देश के युवा पहले की तुलना में अब फि‍टनेस पर ज्यादा ध्‍यान देते हैं?

केंद्र सरकार देश भर में युवाओं को फिट रहने के लिए प्रेरित करने के लिए अलग-अलग प्रकार के मुहिम चला रही है। अब देखने वाली बात यह है कि युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता पहले की तुलना में बढ़ी है कि नहीं। इसी पर आधारित यह प्रश्‍न है, जिसमें आपकी राय बेहद महत्वपूर्ण है।

क्या देश के युवा पहले की तुलना में अब फि‍टनेस पर ज्यादा ध्‍यान देते हैं?

क्या देश के युवा पहले की तुलना में अब फि‍टनेस पर ज्यादा ध्‍यान देते हैं?
Significance of this Survey
केंद्र सरकार देश भर के विश्‍वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, तकनीकी, प्रबंधन, मेडिकल व अन्‍य उच्च शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमोंं को अपनाकर, छात्रों को फिटनेस गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही है, ताकि देश भर में फिट इंडिया स्कीम हर संंस्थानमें लागू हो सके। इस संबंध में उच्च शिक्षा संस्‍थानों को योजना के क्रियान्‍वयन के लिए अलग से कैलेंडर भी तैयार किया गया है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आखिर इस नई नीति का प्रभाव देश के युवाओं पर कितना पड़ रहा है।
Tags: #fitness 
अन्य सर्वेक्षण
Download Survey Methodology