Home Big Data Survey Are you optimistic about Yogi Adityanath's remaining tenure?

क्या आप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाकी के कार्यकाल को लेकर आशावादी हैं?

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अब तक के कार्यकाल में यूपी में कई बड़े निवेश हुए हैं, अपराध का ग्राफ नीचे आया और साथ ही राज्य सरकार की कई बड़ी योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसमें आप योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को कैसे देखते हैं, इससे जुड़ा यह सवाल है।

क्या आप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाकी के कार्यकाल को लेकर आशावादी हैं?

क्या आप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाकी के कार्यकाल को लेकर आशावादी हैं?
Significance of this Survey
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाकी के कार्यकाल से जुड़ा यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण बन जाता है, क्योंकि बहुत जल्द, यानि क‍ि 2022 के मार्च-अप्रैल में यूपी में चुनाव होने वाले हैं। वैसे तो जनता पांच साल के रिपोर्ट कार्ड को देखने के बाद तय करती है कि वोट क‍िसे देना है, लेक‍िन ज्यादातर देखा गया है क‍ि जनता शुरू के चार साल भूल जाती है। यही कारण है क‍ि ज्यादातर सरकारें अपने अंतिम वर्ष में ज्यादा सक्र‍िय रहती हैं। खैर योगी सरकार कब क‍ितनी ऐक्ट‍िव रही, इसका हिसाब यूपी की जनता रख रही है। अब तक के कार्यकाल से कौन खुश है कौन नहीं, इस पर हम ट‍िप्पणी नहीं करेंगे, लेक‍िन बाकी के कार्यकाल पर आप क‍ितने आशावादी हैं, इस पर राय जरूर लेना चाहेंगे।
  • चुनाव में विकास होगा बड़ा मुद्दा
    बीते पॉंच वर्षों में उत्तर प्रदेश की छवि में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जातिवाद व क्षेत्रवाद के आधार पर चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों के लिए आने वाला चुनाव कैसा रहेगा, यह सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के अब तक के कार्यों पर निर्भर करेगा। अभी तक के उनके कार्य विपक्ष की तीखी आलोचनाओं पर भारी पड़े हैं, लेकिन बचे हुए चंद महीने कैसे होंगे यह समय बतायेगा। ऐसे में इस पर चर्चा करना तो बनता है कि उनके आगे के कार्यकाल से लोगों को क्या उम्मीद है।
संबंधित सर्वेक्षण
अन्य सर्वेक्षण
Download Survey Methodology