Home Big Data Survey Are electric vehicles the future of transport?

क्या इलेक्ट्र‍िक वाहन ही भविष्‍य का ट्रांसपोर्ट हैं?

दुनिया भर में प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें एक प्रयास इलेक्ट्र‍िक वाहन भी हैं। जी हां, चूंकि शहरी प्रदूषण का बड़ा हिस्‍सा पेट्रोल-डीजल के वाहनों से आता है, इसलिए सरकार ने इलेक्ट्र‍िक वाहनों पर जोर देना शुरू कर दिया है। ऐसे में इससे जुड़ा यह सवाल बेहद महत्वपूर्ण है।

क्या इलेक्ट्र‍िक वाहन ही भविष्‍य का ट्रांसपोर्ट हैं?

क्या इलेक्ट्र‍िक वाहन ही भविष्‍य का ट्रांसपोर्ट हैं?
Significance of this Survey
भारी उद्योग मंत्रालय के अनुसार देश में इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड वाहनों (एक्सईवी) के अंगीकरण को बढ़ावा देने के लिए 2015 से भारत में (हाइब्रिड एवं) इलेक्ट्रिक वाहनों का तीव्र अंगीकरण और विनिर्माण (फेम इंडिया) स्कीम को प्रशासित कर रहा है जिसे कुल 10,000 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता के साथ 01 अप्रैल, 2019 से 5 वर्ष की अवधि के लिए लागू किया गया है। यह चरण सार्वजनिक और साझा परिवहन के विद्युतीकरण के लिए सहायता देने पर केंद्रित है और इसका उद्देश्य सब्सिडी के माध्यम से 7090 ई-बसों, 5 लाख ई-तिपहियों, 55000 ई-चौपहिया यात्री कारों और 10 लाख ई-दुपहियों के लिए सहायता उपलब्ध कराना है। इसके अलावा, योजना के तहत चार्जिंग अवसंरचना के निर्माण में भी सहायता दी जा रही है।
  • फेम-।। स्कीम के तहत प्रोत्साहन राशि
    हाल ही में, फेम-।। स्कीम के तहत वाहन लागत सीमा को 20% से बढ़ाकर 40% करते हुए मांग प्रोत्साहन राशि 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दी गई है। इससे इलेक्ट्रिक दुपहिए की लागत आईसीई दुपहिए वाहन के बराबर हो गई है।
अन्य सर्वेक्षण
Download Survey Methodology