Home Big Data Survey What do people give priority to while buying a car in India?

भारत में कार खरीदते वक्त लोग किसे प्राथमिकता देते हैं?

दुनिया भर की कार निर्माता कंपनियों के लिए भारत बड़े बाज़ारों में से एक है। यही कारण है कि कई विदेशी कंपनियों की कारों का निर्माण भारत में होता है। ऐसे में ग्राहक किस चीज को तरजीह देते हैं, यह भी बहुत मायने रखता है। प्रस्तुत है ऑटोमोबाइल से जुड़ा सर्वे, जिसमें आप रख सकते हैं अपनी राय।

भारत में कार खरीदते वक्त लोग किसे प्राथमिकता देते हैं?

भारत में कार खरीदते वक्त लोग किसे प्राथमिकता देते हैं?
Significance of this Survey
क्या आप जानते हैं कि देश में हर महीने 15 से 20 लाख वाहनों की बिक्री होती है। कभी कभी यह संख्‍या 25 लाख तक हो जाती है। भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय से प्राप्त डाटा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में 415,811 करोड़ रुपए के वाहन देश में बिके। इनमें सभी प्रकार के वाहन शामिल हैं। वहीं 2017-18 में 464,447 करोड़ रुपए के वाहन बिके, जबकि 2018-19 में 490,849 करोड़ के वाहन लोगों ने खरीदे। ऐसे में इस सवाल का उत्तर खोजना भी बनता है कि वाहन खरीदते वक्त लोग किस चीज को तरजीह देते हैं।
Tags: #car 
अन्य सर्वेक्षण
Download Survey Methodology