Home Big Data Survey Is Yogi Adityanath a successful chief minister?

क्या योगी आदित्यनाथ एक सफल मुख्‍यमंत्री हैं?

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सफल मुख्‍यमंत्री हैं या नहीं, यह आपको तय करना है। आप इस ओपिनियन पोल में ह‍िस्सा लेकर उनके प्रति अपना मत रख सकते हैं। यहां पर आपके ल‍िए तीन व‍िकल्प हैं। जिन पर क्ल‍िक करके आप अपनी राय रख सकते हैं।

क्या योगी आदित्यनाथ एक सफल मुख्‍यमंत्री हैं?

क्या योगी आदित्यनाथ एक सफल मुख्‍यमंत्री हैं?
Significance of this Survey
जैसा क‍ि हम जानते हैं क‍ि उत्तर प्रदेश की सत्रहवीं विधानसभा का कार्यकाल जल्द पूरा हो रहा है। 2022 में राज्य में चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनावी तैयारियां तेज़ होती दिख रही हैं। राजनीतिक दल अपनी कमर कसते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में आपका वोट क‍िसे जायेगा, यह तय करने से पहले जाहिर है आप वर्तमान मुख्‍यमंत्री के कार्यकाल पर एक नज़र जरूर डालेंगे। इस चुनावी सगर्मी के बीच यह सवाल बेहद प्रासंग‍िक हो जाता है कि क्या योगी आदित्यनाथ एक सफल मुख्‍यमंत्री बन पाये या नहीं। इस पर क्या है जनता की राय, जानिए इस सर्वेक्षण में।
  • इन बातों को बनायें आधार
    अगर आप इस सवाल पर वोट करते वक्त सोच में पड़ गये हैं, तो हम आपको बताना चाहेंगे क‍ि यूपी के मुख्‍यमंत्री की सफलता को समझने के लिए राज्य की कानून व्‍यवस्था पर नज़़र डालें। देखें बीते पांच वर्षों में कानून व्‍यवस्था कैसी रही। यही नहीं राज्य में रोजगार क‍ितना बढ़ा, सरकार ने क‍िसानों, छोटे उद्यमियों के लिए कैसी योजनाएं लागू कीं, विकास कहां तक पहुंचा और राज्य में क‍ितना निवेश बीते चार वर्षों में हुआ। और तो और योगी सरकार ने कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान स्थ‍िति को जिस तरह से नियंत्रित किया, उसे भी आप अपने पैमाने पर रख सकते हैं।
संबंधित सर्वेक्षण
अन्य सर्वेक्षण
Download Survey Methodology