उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद में बारिश का कहर, 3 की मौत, डूबा आधा शहर, खुल गई प्रशासन की पोल

By Rupali
Google Oneindia News

इलाहाबाद। गर्मी व उमस से बेहाल संगम नगरी में बुधवार की शाम मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। इलाहाबाद शहर में लगभग 3 घंटे तक लगातार घनघोर बारिश हुई, जिससे पूरा शहर बारिश के कहर में डूबता नजर आया। शहर के अलग-अलग इलाके में भयंकर बारिश की वजह से तीन लोगो की मौत भी हो गयी है।

जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद में बारिश के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात 8:30 बजे बारिश बंद होने के बाद भी लगभग रात 12 बजे शहर के अधिकांश इलाके में लोग गांठ बराबर पानी में सड़क पर ही फंसे रहे। स्मार्ट सिटी बनाने के लिए व कुंभ को लेकर शहर का जितना भी इलाका सड़क चौड़ीकरण व सुंदरीकरण में उपयोग किया जा रहा था वह पानी में डूब गया और जिन स्थानों पर नई सीवर लाइन डाली गई थी वहां सड़क धंस कर गड्ढे में तब्दील हो गई। बुधवार शाम 5:30 बजे शुरू हुई बारिश रात 8:30 बजे तक लगातार जारी रही। शहर के लगभग हर इलाके की सड़के नाले में तब्दील हो गये।

जगह-जगह फंसे वाहन, धंसी सड़के फंसे लोग

जगह-जगह फंसे वाहन, धंसी सड़के फंसे लोग

इलाहाबाद में बारिश के साथ ही जगह-जगह सड़के धंसने लगी। देर रात तक पानी के बीच घुसकर लोग सड़क पार करते रहे और हर तरफ जाम लगा रहा। पानी में वाहन चले जाने के कारण जगह-जगह वाहन बंद भी हो गए और बीच सड़क पर उनके स्टार्ट न होने के कारण जाम की समस्या और बढ़ गई। कई स्थानों पर वाहनों के पहिए गड्ढे में घुस गए सड़क के नीचे बिछी सीवर लाइन के धंस जाने से उनके रात में निकलने की संभावना भी नहीं रही। जिससे सड़कों पर देर रात तक जाम लगा रहा। इस दौरान शहर में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जरिये जिन इलाकों में सीवर लाइन बिछाई गई थी वहां सड़के या तो फंस गई है या उनकी स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है।

बारिश में बहे बच्चे

बारिश में बहे बच्चे

इलाहाबाद के ओम गायत्री नगर इलाके में विकास विद्यालय हरिजन आश्रम के पीछे की दीवार टूट गई। जिससे दीवार से रुका पूरे एक छोर का पानी किसी नाले की तरह बहने लगा। इस दौरान पास में ही बारिश के बीच खेल रहे चार बच्चे उस में बह गए। जिसमें अनिकेत (12) नाम के बच्चे की मौत हो गई। जबकि आदित्य व दीपक नाम के बच्चो को जिंदा बचा लिया गया। हालाकि एक बच्चे शिखर की सुबह तक तलाश जारी है। अन्य घटनाओ में ललई गांव में तकरुनिशा (20) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जबकि बघाड़ा में सतीश यादव के कमरे में पानी भरने के बाद करंट उतर आया और उसकी भी मौत हो गई।

बिजली के लिए हाहाकार

बिजली के लिए हाहाकार

भयंकर बारिश के बीच इलाहाबाद के जॉर्ज टाउन सब स्टेशन पर पानी भर जाने के कारण जार्जटाउन और दरभंगा फीडर को बंद करना पड़ा और पूरी रात बिजली के लिए लोग परेशान रहे। आकाशपुरी कॉलोनी व दारागंज में पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया और यहां इस इलाके में अशोकनगर समेत शिवाजी पार्क प्रीतम नगर आदि इलाकों में भी रात भर बिजली गुल रही।

खुल गई प्रशासन की पोल

खुल गई प्रशासन की पोल

स्मार्ट सिटी बन रहे इलाहाबाद में इस समय विकास कार्य पूरी तेजी के साथ चल रहा है, लेकिन ना तो नालों की सफाई हुई और ना ही नालियां ठीक की गई है। लेकिन प्रशासन चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था का दावा करता रहा। पर अब पहली बारिश ने ही प्रशासन के सारे झूठे दावों की पोल खोलकर रख दी है। शहर का हर नाला उफान मारने लगा है और नालियां भी चौक लेकर उनकी गंदगी सड़क पर बहने लगी है। जवाहरलाल नेहरु रोड, कर्नलगंज, हासिमपुर, फतेहपुर बिछिया, पांडे कच्ची सड़क, अलोपी बाग, अल्लाहपुर, करेली, आजाद नगर, कीर्तन, शिवपुर सहित कई मोहल्लों में सड़कों पर इतना पानी भर गया कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इसके अलावा कचहरी रोड और लाला लाजपत राय रोड के पास भी पानी उफान के साथ जमा होकर दुकानों और घरों में घुस चुका है।

सुबह से चल रहा काम

सुबह से चल रहा काम

रात में बारिश के साथ इलाहाबाद प्रशासन द्वारा किए गए सारे इंतजाम बारिश के पानी के साथ बह गए और पूरे शहर में त्राहिमाम त्राहिमाम मची रही। लेकिन सुबह होने के बाद एक बार बदहाल हाल नजर आ रहा है। गड्ढो और धंसी सड़क को फौरी तौर पर गिट्टी डालकर ठीक किया जा रहा है। गड्ढे में वहीं रात भर फंसे वाहनों को JCB व क्रेन के माध्यम से निकाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- परिवार में कोई नहीं गया था जेल, पहली बार जेल जाने के गम में कर ली आत्महत्या

ये भी पढ़ें- योगी बोले पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे 1 हजार करोड़ का तोहफा

Comments
English summary
three died in torrential rain in allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X