क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Legends League Cricket: लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हुए एशिया लॉयन्स, केविन ओ ब्रॉयन ने की रनों की बरसात

Google Oneindia News
LLC
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत से संन्यास ले चुके 51 खिलाड़ियों को लेकर खेली जा रही लेजेंडस लीग क्रिकेट का दूसरा मैच ओमान के अल अमीरात मैदान पर एशिया एलेवन्स और वर्ल्ड जाएंटस के बीच खेला गया। जहां पर एशिया इलेवन्स के लिये संन्यास ले चुके पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे, जबकि अपना पहला मैच खेल रही वर्ल्ड जाएंटस की टीम के बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर दी। एशिया लॉयन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके जवाब में वर्ल्ड जाएंटस की टीम ने 7 विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

वर्ल्ड जाएंटस की टीम के लिये केविन पीटरसन (14) और फिल मस्टर्ड (28) ने पारी का आगाज किया लेकिन चामिंडा वास ने पीटरसन को मोहम्मद हाफिज के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया। यहां से केविन ओ ब्रॉयन (95) और फिल मस्टर्ड (28) की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिये 52 रनों की साझेदारी कर डाली। वहीं हाफिज के मस्टर्ड का विकेट चटकाने के बाद सीजे एंडरसन (18) ने केविन ओ ब्रॉयन के साथ 48 रनों की साझेदारी कर डाली।

और पढ़ें: IND vs SA: 2022 में जीत को तरसी भारतीय टीम, टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी जीता साउथ अफ्रीका

जहां वर्ल्ड जाएंटस की पारी में एक तरफ से बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे थे तो वहीं पर दूसरे छोर पर खड़े केविन ओ ब्रॉयन ताबड़तोड़ रन बरसा रहे थे। एक समय पर ऐसा लगा कि केविन ओ ब्रॉयन शतक लगाने वाले है लेकिन मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर आउट होकर 5 रन से शतक लगाने से चूक गये। केविन ओ ब्रॉयन ने अपनी पारी में 46 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 95 रन बना डाले।

केविन ओ ब्रॉयन की इस शानदार पारी के चलते वर्ल्ड जाएंटस की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पायी। वहीं पर एशिया लॉयन्स के लिये नुवान कुलसेकरा और मोहम्मद हाफिज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किये तो चामिंडा वास और मुथैया मुरलीथरन के खाते में 1-1 विकेट आया। इनके अलावा अजहर महमूद, उमर गुल और तिलकरत्ने दिलशान बिना विकेट हासिल किये पवेलियन लौटे।

और पढ़ें: IND vs SA: 3 कारण जिसके चलते लगातार दूसरे मैच में हारा भारत, 2022 में अब तक नहीं मिल सकी है जीत

गौरतलब है कि एशिया लॉयन्स की टीम को गुरुवार को इंडियन महाराजा के खिलाफ खेले गये पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जहां पर पठान ब्रदर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडियन महाराजा की टीम ने 5 गेंद पहले ही 175 रनों के स्कोर को चेज कर लिया था। ऐसे में एशिया लॉयन्स की टीम अपने दूसरे मैच में में भी मुश्किलों से घिरी नजर आ रही है। आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट त्रिकोणीय सीरीज के प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसमें कुल 7 मैच होने हैं, ऐसे में एशिया लॉयन्स की टीम लगातार दूसरे मैच में हार से बचना चाहेगी।

Comments
English summary
Legends League Cricket 2022 World Giants vs Asia Lions, 2nd Match kevin O brian misses out century posted 205 runs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X