क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरिया ओपन: पीवी सिंधु एन से-यंग की चुनौती से पार नहीं पा सकीं, सेमीफाइनल में मिली हार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 अप्रैल: भारत की पीवी सिंधु कोरिया ओपन 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गईं हैं। यहां उनका मुकाबला साउथ कोरिया की एन से-यंग से था। सेकेंड सीड खिलाड़ी से सिंधु को 14-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सिंधु का एन से-यंग से हार का सिलसिला लगातार जारी है।

Korea Open womens single semifinal: PV Sindhu could not overcome the challenge of An Seyoung

सिंधु और एन से-यंग ने तीन मौकों पर एक-दूसरे का सामना किया है और तीनों मुकाबलों में कोरियाई ने भारतीय को हराया है।

यह भी पढ़ें- धक-धक करने वाले ओवर में हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर पर खोया आपा, गुस्सा होकर पवेलियन लौटे

मुकाबले में सिंधु ने टॉस जीतकर विपक्षी को सर्व करने के लिए कहा लेकिन एन से-यंग की शुरुआत शुरू से बहुत बढ़िया रही और सिंधु को पहला अंक लेने के बाद दूसरा अंक हासिल करने से पहले 7 अंक गंवाने पड़े। हालांकि सिंधु ने फिर लगातार 3 अंक बटोरे लेकिन यंग का जबरदस्त खेल जारी रहा और सिंधु द्वारा की गई कुछ अच्छी कोशिशें गेम को जीतने में नाकाफी साबित हुई।

pv sindhu

पहले सेट में यंग ने एक आसान जीत दर्ज की क्योंकि सिंधु ने कुछ गलतियां की जिनको अगले गेम में सुधारना जरूरी था।

दूसरे गेम में सिंधु ने लीड लेते हुए शुरुआत की और यह इस सेमीफाइनल में पहली बार था जब सिंधु के पास किसी क्षण पर बढ़त थी। लेकिन फिर यंग ने वापसी की और एक टक्कर का मैच शुरू हो गया जिसमें 6-6 पर बराबरी चल रही थी।

यह बराबरी 9-9 तक जारी रही जिसके बाद यंग ने धीरे-धीरे आगे निकलना शुरू कर दिया। सिंधु आसानी से हार के लिए तैयार नहीं थीं इसलिए मुकाबला एक समय 17-18 तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद स्विस चैम्प खिलाड़ी ने सिंधु को मौका नहीं दिया और लगातार अंक जुटाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही सिंधु ने यंग के साथ हुए चौथे मैच में भी खुद को हारा हुआ पाया। से-यंग केवल 20 साल की खिलाड़ी हैं।

Comments
English summary
Korea Open women's single semifinal: PV Sindhu could not overcome the challenge of An Seyoung
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X