पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार विधानसभा चुनाव में यादवो का रहा बोलबाला

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

पटना (मुकुंद सिंह)। बिहार विधानसभा में इस बार हर चार विधायकों में से एक विधायक यादव होगा। 243 सदस्‍यीय बिहार विधानसभा में यादव विधायकों की संख्‍या 61 हैं। इनमें राजद के 42, जदयू के 11, कांग्रेस के 2 और बीजेपी के 6 यादव विधायक हैं।

देखें- चुनाव के जश्न की तस्वीरें

आइये अब बात करते हैं अन्य जाति-धर्म के विधायकों की-

  • 38 विधायक अनुसूचित जाति के- राजद के 13, जदयू के 10, कांग्रेस के 5, एनडीए के 9 और सीपीआई-एमएल लिबरेशन के 1 है।
  • 24 मुसलमान विधायक- राजद के 12, जदयू के 5, कांग्रेस के 6 और सीपीआई-एमएल लिबरेशन के एक, एनडीए 0।
  • एनडीए का एक भी इसमें मुसलमान विधायक इस बार नहीं जीत पाया। जबकि चुनाव में एनडीए ने 16 मुसलमानों को टिकट दिये थे।
  • असेंबली में 19 राजपूत, 19 कोयरी, 17 भूमिहार, 16 कुर्मी, 16 वैश्‍य और 3 कायस्‍थ विधायक हैं।
  • कांग्रेस ने तीन यादवों को टिकट दिया था, जिनमें 2 जीते।
  • बीजेपी ने 23 यादवों को टिकट दिया था, जिनमें 6 ही जीत पाये।
  • आरजेडी ने 2, जेडीयू ने 6, कांग्रेस ने 3, बीजेपी ने 8 राजपूत उम्मीदवार उतारे थे।
  • एलजेपी, आरएलएसपी और हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा का कोई भी राजपूत उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका।
  • जेडीयू के 11 कोइरी उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जबकि आरजेडी के 4, बीजेपी के 3 और आरएलएसपी के 1 ।
  • कांग्रेस के 41 में से 27 प्रत्याशी जीते। इनमें 6 मुस्लिम, 4 अनुसूचित जाति के, 4 ब्राह्मण, 4 भूमिहार, 3 राजपूत, 2 यादव, 1 कुर्मी, 1 कायस्थ, 1 अनुसूचित जनजाति से हैं।
  • जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान की पार्टी एलजेपी ने 11 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 4 उनके परिवार के ही थे, लेकिन किसी को भी जीत नहीं मिली।
Comments
English summary
This time in Bihar Assembly, one out of four MLA is Yadav. Here is a caste break-up of major parties.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X