क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एलियंस का असली फोटो होगा नीलाम, UFO क्रैश होने के बाद ली गई थी दूसरे ग्रह के प्राणी की तस्वीर

एलियन के एक सिंगल फ्रेम को एलियन ऑटोप्सी के नाम से जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक 1995 में एक 17 मिनट की डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म रिलीज की गई थी, जिसमें एलियंस की एकमात्र वास्तविक तस्वीर है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, जून 02: धरती पर मौजूद एलियंस की एकमात्र तस्वीर की नीलामी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में 1947 में एक यूएफओ के क्रैश होने के बाद उसकी तस्वीर ली गई थी और धरती पर एलियंस की एकमात्र तस्वीर वही है। दावा किया जाता है कि अमेरिका के रोजवेल शहर में यूएफओ क्रैश कर गया था और अब किसी दूसरे ग्रह से आए प्राणी की एकमात्र तस्वीर की करोड़ों रुपये में नीलामी होने जा रही है।

नीलाम होगी एलियंस की तस्वीर

नीलाम होगी एलियंस की तस्वीर

रिपोर्ट के मुताबिक ऐलियंस क्रैश होने के बाद इस घटना पर बनी फिल्म का एक सिंगल स्क्रीन की नीलामी की जाएगी। एलियन के एकमात्र फोटो के बारे में दावा किया जाता है कि ये एक एनएफटी है यानि ये एक नॉन फंजिबल टोकन है, जिसका मतलब होता है कोई ऐसी आर्ट, जो पूरी तरह से यूनिक हो और जिसका मालिकाना हक किसी एक व्यक्ति के पास हो। रिपोर्ट के मुताबिक एलियंस की इस एकमात्र तस्वीर की नीलामी करीब 10 लाख डॉलर यानि करीब 7 करोड़ रुपये में होगी।

सिंगल फ्रेम यानि एलियन ऑटोप्सी

सिंगल फ्रेम यानि एलियन ऑटोप्सी

एलियन के एक सिंगल फ्रेम को एलियन ऑटोप्सी के नाम से जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक 1995 में एक 17 मिनट की डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म रिलीज की गई थी, जिसमें एलियंस की एकमात्र वास्तविक तस्वीर है। ये डॉक्यूमेंट्री ब्लैक एंड व्हाइट है। दावा किया गया है कि इसमें सीक्रेट मेडिकल परीक्षण यानि अमेरिकन सेना ने वास्तविक घटनाओं को जोड़कर एलियन के परीक्षण को फिल्माते हुए डॉक्यूमेट्री तैयार की थी। इस डॉक्यूमेट्री में एलियंस के विमान यूएफओ के क्रैश होने के बाद के नजारे को दिखाया गया है, इसे 1995 में लंदन के एक उद्योगपति संतिलि ने सार्वजनिक किया था। इस तस्वीर में दिखता है कि करीब करीब इंसानों जैसा दिखने वाला एक प्राणी एक टेबल पर लेटा हुआ है।

टेबल पर लेटा है एलियन

टेबल पर लेटा है एलियन

तस्वीर में एक टेबल पर लेटे प्राणी को एलियन होने का दावा किया गया है और बताया गया है कि यूएफओ क्रैश होने के बाद एलियन की मौत हो गई थी और वो निर्जीव अवस्था में टेबल पर लेटा हुआ है। तस्वीर में दिखता है कि एलियन के हाथ, पैर और सिर इंसानों के मुकाबले काफी बड़े बड़े हैं। वहीं, इस फिल्म में दिखता है कि एलियन जिस टेबल पर लेटा हुआ है उसके आसपास सफेद कपड़े में कई लोग टहल रहे हैं। रिपोर्ट के मुकाबिक नीलामी के दौरान जो शख्स सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, उसे एलियंस को लेकर बनाई गई ये 17 मिनट की डॉक्यूमेंट्री मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नीलामी के दौरान जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे 1947 में शूट की गई वास्तविक फिल्म का एक 16 एमएम फ्रेम भी दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सीआईए द्वारा प्रमाणित है तस्वीर

सीआईए द्वारा प्रमाणित है तस्वीर

17 मिनट के इस डॉक्यूमेंट्री के मालिक रे संतिलि के मुताबिक इस डॉक्यूमेंट्री को अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए प्रमाणित कर चुकी है और उन्हें ये फूटेज 1992 में मिली थी। रे संतिलि ने कहा कि 'मुझे ये वीडियो फूटेज अमेरिकी सेना से रिटायर्ड हुए एक कैमरामैन से मिली थी और पिछले 30 सालों से ये डॉक्यूमेंट्री मेरे पास है'। रे संतिलि ने कहा कि 'जब मैंने पहली बार एलियन ऑटोप्सी फिल्म और रोजवेल की घटना की पुष्टि करने वाले सीआईए के डॉक्यूमेंट्स देखे, तब मैं आश्वस्त हो गया था कि मेरे पास जो डॉक्यूमेंट्री है, उसमें एलियन की वास्तविक तस्वीर है'। उन्होंने कहा कि 'यूएफओ 1947 में क्रैश किया था और मेरे पास जो सिंगल फिल्म फ्रेम एलियन का है, वो धरती पर मौजूद एलियन की एकमात्र तस्वीर है और मूल्यवान चीजों में से एक है'। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फिल्म को बताया जाता है वास्तविक

फिल्म को बताया जाता है वास्तविक

अमेरिकी सेना इस डॉक्यूमेंट्री को वास्तविक मानता है। रोजवेल में यूएफओ के क्रैश होने को लेकर अमेरिकी सेना के रिटायर्ड ऑफिसर वॉल्टर हॉट ने कहा था कि उन्होंने खुद यूएफओ के क्रैश होने के बाद एलियन को वहां पर देखा था। वहीं, अमेरिका का रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी इस बात की तस्दीक की थी कि उसने यूएफओ के मलबे की जांच की थी। 1995 में जब फिल्म के एक फूटेज पर एक घंटे की डॉक्यूमेंट्री 'एलियन ऑटोप्सी: फैक्ट एंड फिक्शन' नाम से रिलीज की गई थी, जिसे जोनाथन फ्रेक्स ने होस्ट किया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एलियंस से धरती पर तबाही का खतरा, अलौकिक शक्तियों से बचने के लिए करनी होगी संधि: हॉवर्ड वैज्ञानिकएलियंस से धरती पर तबाही का खतरा, अलौकिक शक्तियों से बचने के लिए करनी होगी संधि: हॉवर्ड वैज्ञानिक

English summary
The only photo of alien autopsy on earth is going to be auctioned. The picture of the alien was taken after the UFO crash in 147.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X