क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल: लेफ्ट ने शुक्रवार को बुलाया 12 घंटे का बंद, पुलिस लाठीचार्ज का करेंगे विरोध

Google Oneindia News

West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कल यानी शुक्रवार को वाम मोर्चा ने बंद का ऐलान किया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटों के लिए लेफ्ट फ्रंट ने बंद बुलाया है। इस दौरान लेफ्ट फ्रंट की ओर से आज पैदल मार्च के दौरान पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज का विरोध किया जाएगा। वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं की एस्प्लेनेड एरिया में पुलिस के साथ झड़प हो गई थी, जिसमें पुलिस की ओर से बर्रबता की गई।

Recommended Video

West Bengal : Left Front ने आज बुलाया 12 घंटे का बंद,पुलिस लाठीचार्ज का विरोध | वनइंडिया हिंदी
Left Front

लेफ्ट फ्रंट के अध्यक्ष बिमान बोस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लेफ्ट ने बंद का आह्वान किया है, जिसमें गुरुवार की घटना का विरोध किया जाएगा। लेफ्ट पार्टी के सदस्यों की पिटाई की गई और कोलकाता में नबाना से मार्च के दौरान पुलिस ने उनके खिलाफ वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।

दरअसल, लेफ्ट और यूथ कांग्रेस के वर्कर्स रोजगार की मांग करते हुए सचिवालय तक मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास किया गया। कॉलेज स्ट्रीट से शुरू हुए मार्च को पुलिस ने एसएन बनर्जी रोड पर रोक दिया। जब उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।

दलित-आदिवासी के जिस मुद्दे को TMC ने लेफ्ट के खिलाफ भुनाया, क्या वही पड़ रहा है भारी ?दलित-आदिवासी के जिस मुद्दे को TMC ने लेफ्ट के खिलाफ भुनाया, क्या वही पड़ रहा है भारी ?

इस दौरान लेफ्ट फ्रंट के नेताओं ने दावा किया कि पुलिस की बर्बरता से कई कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। इसके विरोध में लेफ्ट ने शुक्रवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर लड़ रही है। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन से है।

Comments
English summary
west bengal election 2021 left front calls for 12 hours bandh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X