क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी नेता ने सेना से कहा- हिममानव येती की इज्जत करो तो लोग बोले- मंदिर बनवा दीजिए वहां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल में भारतीय सेना के ट्विटर हैंडल से कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की गईं जिनको लेकर हर जगह चर्चाएं होने लगीं। दरअसल सेना ने मकालू बेस कैंप के पास हिममानव यानी येती देखने का दावा किया है। सेना की ओर से ट्विटर हैंडल पर इसकी फोटोग्राफ भी पोस्‍ट की गई हैं। सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी माउंटेरियंग एक्‍पीडिशन टीम ने बर्फ में विशाल मानव के पैरों के निशान देखे हैं। ऐसे में जब इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं तो नेताओं ने भी टिप्पणी करना शुरू किया। इस कड़ी में बीजेपी नेता तरुण विजय ने जो कहा उसकी खिल्ली उड़ाई जाने लगी।

सेना ने किया था ये ट्वीट?

भारतीय सेना ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा था कि- पहली बार भारतीय सेना की पर्वतरोही टीम ने पौराणिक राक्षस येति के पांव के रहस्यमयी निशान देखे हैं। 32x15 इंच के ये निशान मकालू बेस कैंप के करीब 9 अप्रैल 2019 को देखे गए। ये विशाल हिममानव मकालू बरून नेश्नल पार्क के पास भी पहले देखा गया था।

क्या बोले तरुण विजय?

सेना की इस कामयाबी के ट्वीट के जवाब में तरुण विजय ने कहा कि 'बधाई हो! हमें हमेशा आप पर गर्व है। भारतीय सेना की पर्वतारोही टीम को सलाम। लेकिन आप सब भारतीय हैं कृपया येति को राक्षस न कहें। उनकी इज्ज़त करें, आपने उन्हें 'स्नोमैन' कहकर संबोधित किया है।'

सेना को नजर आया हिमालय की बर्फ में रहस्‍यमय हिममानव, जानें क्‍या है हकीकतसेना को नजर आया हिमालय की बर्फ में रहस्‍यमय हिममानव, जानें क्‍या है हकीकत

तरुण विजय के ट्वीट की खिल्ली उड़ाने लगे लोग

तरुण विजय के इस ट्वीट का मजाक उड़ाते हुए लोग उसपर कमेंट करने लगे। किसी ने कहा- सर वहां तो मंदिर बनना चाहिए तो किसी ने कहा सॉरी शक्तिमान। एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वहां तो आरएसएस की शाखा भी दिखाई पड़ रही है। बता दें कि हिमालयन रेंज में येती देखे जाने की यह पहली घटना नहीं है और पहले भी ऐसे दावे किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- जानिए दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

English summary
Twitter dies laughing as bjp leader asked respect for yeti
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X