क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार्दिक पंड्या की टीम नाटकीय सिरीज़ में जीती, सूर्यकुमार और सिराज रहे स्टार

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ समाप्त हो गई और भारत ने ये सिरीज़ 1-0 से जीत ली है. तीसरा मैच बारिश के कारण बाधित रहा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ 1-0 से जीत ली है.

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हरा दिया था.

तीसरा मैच बारिश के कारण बाधित हुआ और नतीजा काफ़ी नाटकीय रहा.

Hardik Pandyas team wins in dramatic series

जब मैच बारिश के कारण रोका गया, उस समय भारत का स्कोर था चार विकेट पर 75 रन.

उस समय नौ ओवर हुए थे. डकवर्थ लुईस नियम के तहत ये मैच टाई रहा. इसके साथ ही ये सिरीज़ भारत ने अपने नाम कर ली.

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 160 रन बनाए थे.

जवाब में भारत ने 9 ओवर में चार विकेट पर 75 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या 30 और दीपक हुडा नौ रन पर नाबाद थे.

भारत ने काफ़ी ख़राब शुरुआत की. भारत ने सिर्फ़ 21 रन पर तीन विकेट गँवा दिए थे.

ईशान किशन ने 10 रन बनाए, तो ऋषभ पंत ने 11 रनों का योगदान दिया.

श्रेयस अय्यर तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इस बार सूर्यकुमार यादव भी 13 रन ही बना पाए.

जगदीशन का तूफ़ान, तोड़ डाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और पृथ्वी शॉ के रिकॉर्ड

ईरान के फ़ुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान न गाकर क्या बड़ी दुश्मनी मोल ले ली है?

न्यूज़ीलैंड की पारी

इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 160 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेवन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार पारी खेली.

ख़ास तौर पर फिलिप्स ने सिर्फ़ 33 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली.

उन्होंने अपनी पारी में पाँच चौके और तीन छक्के मारे.

कॉनवे ने 59 रनों की पारी खेली और न्यूज़ीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाए.

इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 12 और डेरिल मिचेल ने 10 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 160 रन बनाकर आउट हो गई.

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की.

सिराज ने सिर्फ़ 17 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि अर्शदीप ने 37 रन देकर चार विकेट लिए.

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में कहानी बीयर और फ़ुटबॉल के बीच एक लंबी जंग की

संजू सैमसन को मौक़ा न दिए जाने पर फ़ैन्स के निशाने पर आए हार्दिक पंड्या

सिरीज़ में भारत का प्रदर्शन

इस सिरीज़ में भारत को पूरी तरह एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला.

उस मैच को भारत ने 65 रनों से जीता था.

दूसरे टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट पर 196 रन बनाए थे.

भारत की पारी के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 111 रनों की नाबाद पारी खेली.

टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपने प्रदर्शन का लोह मनवा चुके सूर्यकुमार यादव की ये पारी भी यादगार रही.

तीसरे टी-20 मैच में भारत को पूरे ओवर्स खेलने को नहीं मिले. लेकिन इस मैच की ख़ासियत रही मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी.

सिराज़ ने चार ओवर्स में सिर्फ़ 17 रन देकर चार विकेट लिए.

इसी कारण मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

सिराज ने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने हार्ड लेंग्थ पर गेंद डाली, जिसका उन्हें लाभ मिला.

उन्होंने कहा कि इस विकेट पर उनकी एक ख़ास योजना थी और उन्होंने इस योजना के हिसाब से ही गेंदबाज़ी की.

सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया.

उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि मैच पूरा होता, लेकिन उन्हें ख़ुशी है कि टीम ने सिरीज़ जीत ली है.

सूर्यकुमार यादव ने कहा- मौसम हमारे हाथ में नहीं है. दवाब तो हमेशा होता है, लेकिन इसी में खेल का मज़ा है. मैं अपनी बल्लेबाज़ी इन्ज्वॉय कर रहा हूँ और मैं कोई बोझ लेकर नहीं चलता.

टी-20 में भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वे भी चाहते थे कि मैच पूरा हो. लेकिन कुछ चीज़ें हाथ में नहीं होती. उन्होंने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उनकी टीम ने ट्रॉफ़ी जीती और वे इस जीत के साथ वतन वापस जा रहे हैं.

हार्दिक पंड्या ने कहा- इस विकेट पर आक्रामक खेल ही बेस्ट डिफ़ेंस है. उनके पास बहुत अच्छी गेंदबाज़ी है और हम चाहते थे कि पॉवर प्ले में हम आगे रहें. हालाँकि हमने कुछ विकेट गँव दिए थे. मैं अब वापस लौट रहा हूँ और मुझे उम्मीद है कि वनडे सिरीज़ बेहतर होगी.

दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि वे बल्लेबाज़ी से निराश हैं.

उन्होंने कहा- हमने जल्द विकेट लिए, लेकिन दुर्भाग्य से बारिश शुरू हो गई. अगर मैच पूरा होता, तो रोमांच होगा. हमें उम्मीद है कि वनडे सिरीज़ अच्छी होगी.

सूर्यकुमार यादव के शॉट्स जिनसे आप ही नहीं, वो ख़ुद भी हैरान हैं

'फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप केवल क़तर ही नहीं, पूरे अरब जगत और मुसलमानों के लिए ख़ास है'

अब शुरू होगी वनडे सिरीज़

भारत को टी-20 सिरीज़ के बाद अब वनडे सिरीज़ खेलनी है.

भारत अपना पहला वनडे मैच 25 नवंबर को खेलेगा.

भारत औऱ न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे 27 नवंबर और तीसरा 30 नवंबर को खेला जाएगा.

वनडे में भारत की टीम की कमान शिखर धवन के पास है.

भारत की वनडे टीम:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुडा, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Hardik Pandya's team wins in dramatic series
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X