क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Guru Purnima 2021 : 'गुरु पूर्णिमा' पर अपने गुरुजनों को भेजें ये सुंदर मैसेज

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 जुलाई। आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस बार पूर्णिमा का दिन दो दिन है क्योंकि पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ शुक्रवार प्रात: 10.45 बजे होगा और इसका अंत 24 जुलाई को प्रात: 8.08 बजे होगा। आपको बता दें कि इस दिन गुरु पूजा का विधान है। इस दिन से चार महीने साधु-संत एक ही स्थान पर रहकर ज्ञान की गंगा बहाते हैं, ये चार महीने मौसम के हिसाब से भी सर्वश्रेष्ठ होते है, इस दौरान न अधिक गर्मी पड़ती है और न ही अधिक सर्दी इसलिए अध्ययन के लिए यह वक्त उपयुक्त माना गया है, जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता और फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, वैसे ही गुरु-चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान और योग की शक्ति मिलती है।

गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुजनों को भेजें ये सुंदर मैसेज

गुरु पूर्णिमा का दिन अपने-अपने गुरुओं को याद करने का होता है, वैसे तो गुरुओं का ऋण कोई नहीं चुका सकता है लेकिन आप इस दिन अपने गुरुओं को बढ़िया संदेश भेजकर उनके प्रति अपने आदर और सम्मान को प्रकट कर सकते हैं।

इसलिए हम यहां लाए हैं आपके लिए कुछ दिल छू लेने वाले बधाई संदेश

यह पढ़ें: Guru Purnima 2021: जानिए व्यास पूर्णिमा की तिथि, समय और महत्वयह पढ़ें: Guru Purnima 2021: जानिए व्यास पूर्णिमा की तिथि, समय और महत्व

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

================================================================

करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु,
लेखनी सब बदराय सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई...

================================================================

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।

================================================================

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल,
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।

================================================================

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान, गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

English summary
Guru Purnima 2021: Wishes, Quotes And WhatsApp Messages to Share on Vyasa Purnima.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X