क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Youtube के इस एप से स्लो इंटरनेट में भी लीजिए HD वीडियो का मजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब गो अब दुनियाभर में 130 देशों में उपलब्ध हो गई है। यह एप भारत समेत उन देशों के लोगों के लिए फायदेमंद है। जहां स्लो इंटरनेट की समस्या बनी रहती है। यूट्यूब ने इसका पहला बीटा वर्जन भारत में पिछले साल अप्रैल में पेश किया गया था। यूट्यूब गो को पेश करने का मुख्य लक्ष्य तेजी से बढ़ते हुए बाजार में ऑफलाइन व्यूइंग का विकल्प देना और दुनियाभर के अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन यूजर्स तक पहुंचना था।

 130 से भी अधिक देशों में उपलब्ध है यूट्यूब गो

130 से भी अधिक देशों में उपलब्ध है यूट्यूब गो

यह एप इस वक्त 130 से भी अधिक देशों में उपलब्ध है। इस एप की खास बात ये है कि इंटरनेट की स्पीड धीमी होने पर भी इस पर आसानी से सर्च कर सकते हैं और वीडियो बिना रुके देख सकते हैं। यह एप फीचर फोन पर भी तेजी से काम करता है। यह एेप ऑरिजनल यूट्यूब का डाउन वर्जन है। इसे इसलिए पेश किया गया है ताकि स्लो इंटरनेट होने पर भी यूजर्स को वीडियो देखने में कोई परेशानी न हो।

यूट्यूब गो एप का साइज 10MB से भी कम है

यूट्यूब गो एप का साइज 10MB से भी कम है

यूट्यूब गो एप का साइज 10MB से भी कम है, और यह 1GB से कम रैम वाले फोन पर भी काम कर सकता है। यह एप 40 फीसद से भी कम डाटा की खपत करता है। इसे सभी एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है। यह पुराने एंड्रॉयड वर्जन जेलीबीन पर भी काम करता है। इस एप के जरिये सेव किए गए वीडियोज का रेजॉलूशन काफी हाई होता है। ये वीडियोज़ 144p और 360p रेजॉलूशन में उपलब्ध होते हैं।

वीडियोज को ब्लूटूथ के जरिए शेयर भी कर सकते हैं

वीडियोज को ब्लूटूथ के जरिए शेयर भी कर सकते हैं

इस एप की सबसे बड़ी खासियत है कि यूजर्स इसे इंटरनेट के बिना भी एक्सेस कर सकते हैं। यानी इंटरनेट होने पर आप अगर किसी वीडियो को सेव कर लेते हैं तो उसके बाद इंटरनेट का एक्सेस नहीं होने पर भी आप उस वीडियो को आसानी से देख सकते हैं। इसके साथ ही इस एप में लो डेटा स्पीड में भी बिना रुकावट के आसानी से वीडियो चलता है। यूजर्स चाहे तो इन वीडियोज को ब्लूटूथ के जरिए शेयर भी कर सकते हैं।

Comments
English summary
Google has made its lightweight YouTube Go app available to Android users in more than 130 countries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X