क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ELECTION SPECIAL: भाजपा का दावा, मणिपुर होगा 'कांग्रेस मुक्त'

मणिपुर भाजपा अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में 40 सीटें मिलने का दावा किया है.

By फ़ैसल मोहम्मद अली - बीबीसी संवाददाता
Google Oneindia News
भाबनंद सिंह, मणिपुर भाजपा के अध्यक्ष
BBC
भाबनंद सिंह, मणिपुर भाजपा के अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष भाबनंद सिंह राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर बड़े दावे कर रहे हैं.

बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को कम से कम 40 सीटें मिलेंगी और भाजपा की ही सरकार बनेगी. कांग्रेस और दूसरे दलों को कुछेक सीटें ही मिल पाएंगी.

भाबनंद कहते हैं, "राज्य कांग्रेस मुक्त हो जाएगा."

सिंह ज़ोर देकर कहते हैं कि मुख्यमंत्री पद का कोई घोषित उम्मीदवार नहीं है और चुनाव के बाद ही यह तय किया जाएगा.

मणिपुर: क्या बीजेपी तोड़ पाएगी इबोबी का वर्चस्व

मणिपुर चुनाव में कहां खड़ी है बीजेपी?

मणिपुर में भाजपा का प्रचार
DILIP SHARMA
मणिपुर में भाजपा का प्रचार

भाबनंद सिंह का कहना है कि मणिपुर में आर्म्ड फ़ोर्सेज़ स्पेशल पावर्स एक्ट (अफ़्स्पा) की ज़रूरत नहीं है, लिहाज़ा इसे वहां से हटाया जा सकता है.

विकास का मुद्दा

उन्होंने कहा, "किस जगह अफ़्स्पा लगाना है ये वहां के हालात पर निर्भर करता है. मणिपुर में अभी स्थिति सुधरी हुई है, लिहाजा यहां इस समय अफ़्स्पा की ज़रूरत नहीं है. लेकिन इसे हटाने का फ़ैसला केंद्र सरकार का ही होगा. यह कोई मुद्दा नहीं है."

उनके मुताबिक़, इस बार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का है. इसके अलावा भाजपा ने विकास का मुद्दा भी उठाया है.

नारियल जूस पर कौन ग़लत - राहुल या मोदी

इबोबी चौथी बार बन पाएंगे मणिपुर के सीएम?

मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह
DILIP SHARMA
मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह

भाबनंद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने कई फ़र्ज़ी मुठभेड़ कराई हैं, उनके ख़िलाफ़ यह मुद्दा भी उठाया गया है.

नगा समझौता

भाबनंद सिंह ज़ोर देकर कहते हैं कि नगा समझौते के तहत मणिपुर का कोई हिस्सा किसी सूरत में नगालैंड को नहीं दिया जाएगा.

उनका तर्क है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राज्य के लोगों को वहां जाकर इसका भरोसा दिला चुके हैं और अविश्वास करने की कोई वजह नहीं है.

मणिपुर में क्यों गुस्से में हैं प्रदर्शनकारी?

इंफ़ाल में हिंसा के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

मणिपुर में भाजपा का प्रचार
BBC
मणिपुर में भाजपा का प्रचार

भाबनंद सिंह मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराते हैं.

सिंह कहते हैं कि यह नाकेबंदी कांग्रेस और यूनाइटेड नगा काउंसिल की मिलीभगत की वजह से है. यह एक तरह का 'फ़िक्स्ड मैच' है।

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
bjp will win manipur assembly election claims party state leaders
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X